रोज बनेगी 70 मीटर सड़क, जल निगम एक महीने में पूरा करेगा सीवर लाइन का सर्वे
अलीगढ़ में सीएम ग्रिड की सड़कों को काटने से रोकने के लिए नगर आयुक्त ने विभागों के साथ बैठक की। पहले चरण में सात सड़कें बनेंगी जिसके लिए ठेकेदारों को प्रतिदिन 70 मीटर सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जल निगम को सीवर लाइन सर्वे का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । सीएम ग्रिड की सड़कों के बनने के बाद उनको काटा न जाए, इसके लिए पानी, गैस, सीवर, केबल लाइन बिछाने वाले विभागों के साथ नगर आयुक्त ने शुक्रवार को हैबिटेट सेंटर में बैठक की।
सीएम ग्रिड योजना के फेज-1 की सात सड़कें अगले चार महीनों में जनता के लिए उपलब्ध होंगी। इसके लिए ठेकेदार फर्मों को प्रतिदिन 70 मीटर सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने फेज-1 की सातों सड़कों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति जानी। जल निगम को शहर में सीवर लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य एक महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने ठेकेदार फर्म संचालकों से कहा कि प्रतिदिन 70 मीटर सड़क निर्माण का निरीक्षण वे खुद करने आएंगे। खामी मिली तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बार-बार सड़क न खोदी जाए इसके लिए सड़क बनने से पूर्व ही सारे काम निपटा लिए जाएं। वार्ड-33 व 82 में स्वर्णजयंती नगर चौराहे से रमेश विहार रोड लगभग 1.56 मीटर लंबी सड़क, वार्ड-49 बेगपुर मैरिस रोड से केला नगर तक 0.72 किलोमीटर सड़क, वार्ड-33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड मीनाक्षी पुल से क्वार्सी थाने तक सड़क नाला, फुटपाथ, वार्ड-11, 15 व 34 में खैर रोड स्थित हीरालाल की पुलिया से नादा पुल चौराहा तक 2.56 मीटर लंबी सड़क, बनेगी.
कहां से कहां तक बनेगी सड़क?
वहीं वार्ड-8, 15, 26, 69 गूलर रोड पर जीटी रोड स्थित शहंशाह होटल की पुलिया से देहलीगेट चौराहे तक 2.08 मीटर लंबी सड़क, वार्ड-54, 31, 30 आईटीआई रोड पर जेल पुल के पास स्थित बिजलीघर से आइटीआइ रोड होते हुए बरौला पुल तक 1.78 मीटर लंबी सड़क और वार्ड-10, 37, 60, 68 व 87 में रेलवे रोड, महाराजा पैलेस से अब्दुल करीम चौराहा, जामा मस्जिद होते हुए खटीकन चौराहा तक 1.68 मीटर लंबी सड़क अगले चार महीनों में पूर्ण होने जा रही हैं।
संबंधित ठेकेदारों को अगले चार महीने का अल्टीमेटम देते हुए दिन-रात काम करने की हिदायत दी है। जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, विद्युत विभाग, निर्माण विभाग, ठेकेदार फर्म मैसर्स कोणार्क कंस्ट्रक्शन एवं मेसर्स पीपीएस बिल्डर्स को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
कहा, पोल शिफ्टिंग, केबल, गैस व पेयजल पाइपलाइन, सीवर लाइन डालने के काम हों, सड़क बनने से पहले सब पूर्ण कर लिए जाएं। गुणवत्ता बनाए रखते हुए सातों दिन व 24 घंटे कार्य करने के निर्देश भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।