Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: 50 रुपये के विवाद में मोची की धारदार हथियार से हत्या, अस्पताल में स्वजन की पुलिस से नोकझोंक,

    अलीगढ़ में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में 50 रुपये को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की तलाश कर रही है।

    By Manish tiwari Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    50 रुपये के विवाद में मोची की धारदार हथियार से हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता,  अलीगढ़। शराब के नशे ने युवक की जान ले ली। अपने साथी के साथ शराब पीते समय दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि साथी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकू उसकी जांघ में लगा और बड़े घाव के साथ काफी खून बह गया। वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, वहां मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन की पुलिस के साथ नोकझोंक व महिला दारोगा से खींचातानी हुई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावर की पहचान की जा रही है।

    वारदात बुधवार की शाम बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला बाइपास पुल के नीचे की है। कांशीराम आवासीय कालोनी निवासी राजेश की जलालपुर में मोची की दुकान है। वह पिता राजू के साथ मोची का काम करता था।

    एसएचओ एसपी सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में पता चला कि युवक बरौला बाइपास पुल के नीचे साथी के साथ शराब पी रहा था। दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर विवाद हो गया। काफी देर बहस के दौरान शराब के नशे में उसके साथी ने चाकू या किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इससे जांघ पर गहरा घाव हो गया। उसे निजी अस्पताल ले गए, मगर काफी खून बह चुका था। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है। युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

    मुकदमा पंजीकृत कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूचना पाकर स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां बेटा नहीं मिलने से बिफर पड़े। उन्होंने खूब हंगामा किया और गुमराह करने का आरोप भी लगाया। महिला दारोगा से नोकझोंक व खींचातानी भी हुई। बाद में पुलिस ने उन्हें ई-रिक्शा से मोर्चरी भिजवाया।

    शराब नहीं पीता था मेरा बेटा पिता राजू ने कहा कि उनका बेटा राजेश उनके साथ ही जलालपुर चौकी के पास मोची का काम करता था। वह मेहनती था और कोई नशा नहीं करता था। वह अपनी मां की तबीयत खराब होने से उन्हें दवा दिलाने ले गया था। वहां से उन्हें घर छोड़ने गया। वह दुकान पर थे, जब उन्हें पता चला कि बेटे पर चाकू से हमला हो गया है। जिला अस्पताल गए तो बेटा नहीं मिला। पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई है और शव मोर्चरी में है। इससे सभी सदमे में हैं। आरोपित हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

    बरौला पुल के पास दो व्यक्तियों के बीच वाद-विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से प्रहार कर दिया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कमलेश कुमार, सीओ द्वितीय