Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूरऔर होटल पैकेज के नाम धोखाधड़ी, दो लोगों को सवा लाख का लगाया चूना

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    अलीगढ़ में होटल पैकेज के नाम पर दो लोगों से सवा लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई है। फर्नवे पार्क इन ने मेंबरशिप के नाम पर 55 हजार रुपये लिए जबकि ली रायल्स इंटरनेशनल क्लब ने 80 हजार रुपये का पैकेज दिया लेकिन सेवाएं नहीं दीं। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    टूरिंग और होटल पैकेज के नाम पर दो से सवा लाख की ठगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । देश-विदेश घुमाने और होटल पैकेज के नाम पर दो लोगों से सवा लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हो गई। साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बन्नादेवी क्षेत्र के चर्च वाली गली निवासी हितेश छाबड़ा ने तहरीर में बताया कि 25 मई 2022 को उनके फोन पर दो नंबरों से काल आईं, जिसमें उन्होंने खुद को फर्म फर्नवे पार्क इन से बताया। उन्हें रघुवीरपुरी स्थित ला इंपीरियल होटल में बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंबरशिप के नाम पर हिए 55 हजार रुपये

    फर्म के प्रतिनिधियों ने मेंबरशिप के नाम पर 55 हजार रुपये लिए। 25 दिन की टूरिंग तीन वर्ष तक देने की बात भी कही। लेकिन, घूमने के लिए संपर्क किया तो धमकाया गया। इसमें आकिब, प्रेमदीप, शैलेंद्र, धीरज, मोहित, देव व शाहबाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। सुरक्षा विहार निवासी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर 2023 को एक काल आई।

    होटल पैकेज के नाम पर उसे स्वाद रेस्टोरेंट पर बुलाया गया। टेबल बुक होने की बात कही। ली रायल्स इंटरनेशनल क्लब प्राइवेट लिमिटेड का मेंबरशिप प्लान सात वर्षों के लिए 75 नाइट्स का पैकेज बताया और 80 हजार रुपये लिए।

    सेवा देने से किया मना

    बाद में संपर्क करने पर सेवा देने से मना कर दिया और फोन पर गालीगलौच की व धमकाया। पुलिस ने मोहित, आकिब, शैलेंद्र, प्रेमदीप, रामेश्वर, जेपी, देव व शाहबाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।