Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्डवेयर कारोबारी से शेयर निवेश के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी, पुल‍िस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:28 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक हार्डवेयर कारोबारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग के विज्ञापन के झांसे में आकर उसने 33 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगों को ट्रांसफर कर दी। ठगों ने पहले मुनाफे का लालच दिया लेकिन बाद में और पैसे की मांग करने लगे। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    हार्डवेयर कारोबारी से शेयर निवेश के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। इंटरनेट मीडिया पर फायदे के विज्ञापन अपलोड कर साइबर ठग लोगों को जाल में फंसाने का खूब खेल कर रहे हैं। इस, चक्कर में हार्डवेयर कारोबारी फंस गए। कारोबारी ने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग के लिंक पर भरोसा कर छह चरणों में ठगों को 33 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। उन्हें लालच देने के लिए ठगों ने साढ़े चार लाख रुपसे से भी ज्यादा का मुनाफा भी दिखा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर, जब कारोबारी ने मुनाफे की रकम मांगी तो ठग अपने रंग में आ गए। साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अब इसकी जांच की जा रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के दोदपुर मुजम्मिल मंजिल के रहने वाले कारोबारी खान सुहेल जफर ने बताया कि आठ जुलाई को उन्होंने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग से संबंधित लिंक देखा था। उसमें फायदा लगा तो लिंक को खोल दिया। उसके बाद वह वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए।

    ठगों ने वाट्सएप पर उस लिंक से संबंधित मुनाफे संबंधित स्क्रीनशॉट व मैसेज आने लगे। शेयर में निवेश करने का आफर मिला तो वह राजी हो गए। उनका एकाउंट खुलवाया गया। इसको लेकर एक फर्जी पत्र भी भेजा गया। 14 जुलाई को उनके खाते से एक लाख रुपये ठगों ने अपने खाते में डलवाए। उसके बाद 18 जुलाई को 2.60 लाख, 22 जुलाई को 2.50 लाख, 23 जुलाई को चार लाख, 23 जुलाई को तीन लाख, 28 जुलाई को 3.50 लाख, एक अगस्त को 6.50 लाख और 10 लाख रुपये आनलाइन डलवा लिए। इस तरह से 33.10 लाख रुपये वे ऑनलाइन डाल चुके थे।

    बताया कि यह रकम उन्होंने अपने पास व स्वजन से एकत्रित की थी। उसके बाद आठ अगस्त को ठगों ने उन्हें शेयर एकाउंट की प्रोफाइल में 4.65 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया। मगर, जब उन्होंने मुनाफे की रकम मांगने के लिए कस्टमर केयर पर काल की। इस पर वहां से फिर रुपये मांगे गए। उन्हें शक हुआ और फिर उन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत की।

    इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित से डिटेल मांगी जा रही है। जिन खातों से व जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उसकी जानकारी आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।