Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: अलीगढ़ जीएसटी ऑफिस में हंगामा! विवाद के बाद सीटीओ एमपी सिंह निलंबित, इटावा संबद्ध किए गए

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:58 PM (IST)

    अलीगढ़ के राज्य कर कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच विवाद के बाद जीएसटी मुख्यालय ने सीटीओ एमपी सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर बिना सबूत आरोप लगाने जांच में सहयोग न करने और विभाग की छवि खराब करने का आरोप है। जांच में मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप साबित नहीं हुए। अब मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी आगरा को सौंपी गई है।

    Hero Image
    जीएसटी मुख्यालय से सीटीओ एमपी सिंह को किया गया निलंबित, इटावा संबद्ध।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। राज्य कर कार्यालय तालानगरी में 15 मई को दो अधिकारियों के बीच हुए विवाद प्रकरण पर जीएसटी मुख्यालय ने कार्रवाई कर दी है। कई चक्रों की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि न होने, कोई साक्ष्य न होने पर सीटीओ एमपी सिंह को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनको इटावा के जीएसटी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। बिना साक्ष्यों के आरोप लगाकर विभाग की छवि खराब करने, जांच में सहयोग न करने व कार्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर की गई है।

    जीएसटी एसआइबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 डा. श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि सीटीओ का निलंबन आदेश प्राप्त हो गया है। अब प्रकरण की जांच ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी आगरा को सौंपी गई है।

    जीएसटी कार्यालय तालानगरी में सीटीओ एमपी सिंह ने जीएसटी एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह पर मारपीट, गाली-गलौज व जांच रिपोर्ट प्रभावित करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा वे एसएसपी कार्यालय जाकर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर भी दे आए थे।

    इस पर स्थानीय अधिकारियों और पुलिस ने भी जांच की। मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। प्रशासन से डीएम व एडीएम प्रशासन की टीम ने भी जांच करके रिपोर्ट सौंपी थी। जीएसटी मुख्यालय से तीन सदस्यीय टीम ने दो-दो बार अलीगढ़ आकर जांच की थी। जीएसटी के सभी अधिकारियों के बयान लिए गए।

    व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों व जीएसटी अधिवक्ताओं तक के बयान दर्ज कराए गए थे। मगर शासन व स्थानीय जांच रिपोर्ट में मारपीट, गाली-गलौज, अभद्रता के आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं।

    प्रकरण की जांच जीएसटी के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने मुख्यालय के अफसरों से कराई। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 डा. तिवारी ने बताया कि शासन से पांच जून 2025 को सीटीओ का निलंबन आदेश जारी किया गया। यह आदेश आठ जून को अलीगढ़ स्थित जीएसटी कार्यालय में प्राप्त हुआ।

    comedy show banner
    comedy show banner