Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुद अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कार्रवाई कर होगा जुर्माना', सेंटर प्वाइंट से रेलवे स्टेशन तक गिरेंगे स्थायी निर्माण

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:22 AM (IST)

    अलीगढ़ में सेंटर प्वाइंट से रेलवे स्टेशन तक के मार्ग पर नगर निगम अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे स्थायी निर्माणों को हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाना होगा अन्यथा निगम कार्रवाई करेगा और जुर्माना भी वसूलेगा।

    Hero Image
    अलीगढ़ का सेंटर प्वाइंट फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सेंटर प्वाइंट से रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे किए गए स्थायी अतिक्रमण को एक हफ्ते बाद गिराने की प्रक्रिया नगर निगम की ओर से की जाएगी। ये अतिक्रमण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में बाधा बन रहा है। लंबे समय से रुके प्रोजेक्ट को देख नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इससे संबंधित पूरा ब्याेरा तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि एक सप्ताह में स्वयं अतिक्रमण तोड़ लें, अन्यथा नगर निगम कार्रवाई करेगा तो जुर्माना भी वसूलेगा। शनिवार को नगर आयुक्त इस मार्ग पर किए गए कार्य का निरीक्षण करने निकले थे।

    नगर आयुक्त ने स्वास्तिक डेरी वालों को कागजों के साथ किया तलब

    स्टेशन रोड पर सड़क किनारे स्वास्तिक डेरी का स्थायी निर्माण भी है। भवन स्वामी द्वारा केवल इसका छज्जा गिराने संबंधी जानकारी दी गई। अतिक्रमण पर नगर निगम संपत्ति विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व लगाए गए लाल निशानों की जानकारी भी ली। संपत्ति विभाग प्रभारी विजय गुप्ता से अब तक अतिक्रमण न हटाए जाने का कारण पूछा। निर्देश दिए कि सभी स्थायी अतिक्रमण को हटाया जाए क्योंकि इस कार्यवाही के बिना प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाएगा।

    खुद अतिक्रमण हटा लें अन्यथा होगी कार्रवाई, वसूला जाएगा जुर्माना

    इस प्रोजेक्ट के तहत अटल चौक (सेंटर प्वाइंट) से मैरिस रोड जंक्शन, एसबीआइ तिराहा से सेंटर प्वाइंट होते हुए रेलवे स्टेशन रोड और रेलवे स्टेशन से बरछी बहादुर दरगाह तक निर्माण कार्य लगभग 20 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुए थे।

    प्रोजेक्ट की धीमी गति और अधूरे कार्यों को देखकर ठेकेदार को चेतावनी दी कि अगर काम निर्धारित समय में पूरा नहीं किया गया तो जुर्माना व ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस लापरवाही में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साइट इंजीनियरों की भूमिका की भी समीक्षा होगी।

    निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी प्रोजेक्टों की विस्तृत रिपोर्ट, भुगतान की स्थिति, कार्य की प्रगति तथा मेंटीनेंस संबंधी विवरण सोमवार तक प्रस्तुत करें। कहा कि अगले हफ्ते से इस प्रोजेक्ट में तेजी के साथ काम होता दिखाई देना चाहिए।