Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: भाजपा नेताओं और थानेदार के बीच नोकझोंक के बाद हंगामा, SHO पर दुर्व्यवहार का आरोप

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    अलीगढ़ के सासनीगेट थाने में भाजपा नेताओं ने एसएचओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जयगंज में दो पक्षों की मारपीट के मामले में हस्तक्षेप करने पहुंचे भाजपा नेताओं और एसएचओ के बीच बहस हो गई। मामला एसपी सिटी तक पहुंचा जिसके बाद अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया। एसएचओ ने अभद्रता के आरोपों को नकार दिया है।

    Hero Image
    सासनीगेट थाने में पुलिस और भाजपा नेता के बीच होती बातचीत के दौरान भाजपा नेता सुबोध स्वीटी व अन्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सासनीगेट थाने में भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को हंगामा किया। एसएचओ पर अभद्रता का आरोप लगाया। इस दौरान उनके बीच नोकझोंक भी हुई। मामला तूल पकड़ा तो एसपी सिटी तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इसे शांत करा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासनीगेट थाना क्षेत्र के जयगंज में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसका एक वीडियो भी पुलिस के पास मौजूद था। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी थी। इसकी सूचना पर क्षेत्र के भाजपा नेता नितिन सुपारी व जयगंज मंडल अध्यक्ष ऋषि वर्मा आदि भी पहुंच गए।

    एसपी सिटी तक पहुंचा मामला, अभद्रता का लगाया आरोप

    झगड़े के इस मामले में मध्यस्थता करने लगे। एसएचओ हरिभान सिंह ने वीडियो होने का हवाला देते हुए मामले में किसी को भी छोड़े न हीं जाने की बात कही। उसी दौरान वहां वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध स्वीटी भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच हो रही बातचीत को सुना और प्रभारी से कहा कि ये भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं और इनसे ठीक से व्यवहार करें।

    सासनीगेट थाने का मामला, एसएचओ बोले गलत व्यवहार नहीं किया

    आरोप है कि इस पर थाना प्रभारी ने कहने लगे कि ये मंडल अध्यक्ष किसे कहते हैं। उनसे भी पूछने लगे। तुम बीच में किस वजह से बोल रहे हो। इसी बात पर दोनों के बीच गहमा गहमी हो गई। काफी देर तक दोनों के बीच नोकझोंक होती रही। सूचना पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, यतेंद्र वाईके, विनय वार्ष्णेय, अजय गुप्ता आदि भी पहुंच गए। काफी देर तक गुस्सा प्रकट करते हुए थाने में हंगामा चला। मामला एसपी सिटी तक पहुंच गया। भाजना नेता सुबोध स्वीटी ने बताया कि व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए एसपी सिटी को शिकायत की थी।

    इंस्पेक्टर ने कहा, किसी से अभद्रता नहीं की गई

    इंस्पेक्टर हरिभान सिंह ने बताया कि किसी से अभद्रता नहीं की गई। सिर्फ जायज काम किया गया है। एसपी सिटी ने भाजपा नेताओं से वार्ता कर उन्हें भरोसा दिलाया कि वे व्यवहार के मामले में कार्रवाई करेंगे। भविष्य में इस तरह का व्यवहार नहीं होगा। उसके बाद भाजपाई शांत हुए और चले गए। एसपी सिटी ने बताया कि किसी बात पर विवाद हुआ था। शांत करा दिया गया है।