Aligarh News: जलभराव पर ठेकेदार फर्म पर 20 लाख रुपये जुर्माना, एई-जेई का रोका वेतन
अलीगढ़ के खैर रोड पर नाला निर्माण के चलते जलभराव से जनता परेशान है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने ठेकेदार फर्म पीपीएस पर 20 लाख का जुर्माना लगाया और जेई व एई का वेतन रोका। ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क पर जलभराव हो रहा है जिससे निगम की छवि धूमिल हो रही है। सड़क निर्माण योजना 29 करोड़ 58 लाख की है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। खैर रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत नाला निर्माण का काम किया जा रहा है। इसके कारण आए दिन सड़क पर भीषण जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।
नगर आयुकत प्रेम प्रकाश मीणा ने ठेकेदार फर्म से जलभराव का कारण पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसमें फर्म की लापरवाही पुष्ट हुई है। गुरुवार को नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए ठेकेदार फर्म पीपीएस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही निर्माण विभाग के अवर अभियंता (जेई) व सहाकय अभियंता (एई) का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।
खैर रोड पर नाला में बंधा लगाने पर गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भरता है। मगर ठेकेदार फर्म द्वारा इस जलभराव को पंपसेट चलाकर नाले के अगले हिस्से में नहीं फिंकवाया जाता।
इससे पूरी सड़क पर जलभराव होता है और जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। यह समस्या एक-दो नहीं बल्कि पांच से छह बार उत्पन्न हो चुकी है। लोग इसमें गिरकर चोटिल भी हुए। सड़क किनारे ढकेल लगाने वाले भी परेशान होते हैं।
योजना के तहत 29 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से वार्ड 11, 15 व 34 में खैर रोड स्थित हीरालाल की पुलिया से नादा पुल चौराहा तक 2.56 मीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य कार्यदाही फर्म पीपीएस द्वारा किया जा रहा है।
फर्म नाला निर्माण भी कर रही है। सहायक अभियंता दानिश नकवी व अवर अभियंता गिरीश कुमार को नोटिस देते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन निर्गत करने पर रोक लगा दी गई है।
नगर आयुक्त ने कहा कि खैर रोड पर जलभराव की समस्या काफी दिनों से हो रही है। संबंधित एजेंसी द्वारा जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है। इसके कारण शहरवासियों के बीच नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए फर्म पर जुर्माना और जेई व एई का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।