Aligarh News: शाहगढ़ बवाल में शामिल 15 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अकराबाद के शाहगढ़ गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में बोर्ड तोड़े जाने के बाद विवाद हो गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने 56 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने रोड जाम और अराजकता फैलाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

संवाद सूत्र, अकराबाद। गांव शाहगढ़ में बीते बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में लगे बोर्ड को तोड़कर ले जाने के बाद बवाल हो गया था। गुस्साए ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे पनेठी गंगीरी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया था।
मामले में पुलिस ने सड़क जाम, वल्वा व अराजकता फैलाने के संबंध में 56 नामजद व 300 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरा मुकदमा डॉ. भीमराव आंबेडकर समिति के दिनेश चंद्र आदि ने पार्क से बोर्ड को तोड़कर ले जाने के संबंध में दर्ज कराया था। वहीं, तीसरा मुकदमा गांव निवासी व जेसीबी संचालक किशनपाल ठाकुर ने पंजीकृत कराया था, जिसमें उसने अपने घर पर खड़ी जेसीबी में तोड़फोड़, पत्नी व बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।
शुक्रवार को पुलिस ने रोड जाम, वल्वा व अराजकता फैलाने में शामिल आरोपित वीरेंद्र सिंह, मोनू कुमार, विकास, अशोक कुमार, संजय, सुमित, राहुल, धीरेंद्र, मंजीत उर्फ बलजीत, अनुराग उर्फ अन्नू, अमित, दुष्यंत, खुशीराम, रूपेश व सुधा को गांव शाहगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपितों को कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा है।
जाटव समाज के खिलाफ पुलिस की बर्बरता पर जताया गया रोष
अकराबाद: आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य व पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी गांव शाहगढ़ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव में जाटव समाज की महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और कानून पर विश्वास रखने की अपील की।
प्रतिनिधिमंडल ने थाना अकराबाद में पुलिस से भय का माहौल समाप्त करने और निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में हरनाम सिंह प्रधान, गजेंद्र बघेल, नितिन चौटेल, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, डा. आज़ाद खान, पवन कुमार, हरेंद्र कुमार, एसपी धनगर, असलम मलिक, सौरभ कुमार, मुस्तकीम, संजय कुमार, सफी अहमद, प्रदीप सिन्हा, संजय टाइगर आकाश आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।