जाम से छुटकारा पाने के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने बना लिया प्लान, जनता की राहत के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग
अलीगढ़ शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने दुबे पड़ाव चौराहा और रेलवे रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। पार्किंग प्रबंध समिति का गठन किया गया है जो एडीए और पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर जगह की तलाश करेगी। इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और जनता को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जनता को दुबे पड़ाव चौराहा व रेलवे रोड जैसी व्यवस्ततम सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है। इन जगहों पर मल्टी लेवल कार पार्किंग व ओपन पार्किंग की व्यवस्था किए जाने की ओर कदम बढ़ाया गया है। यहां जगह की तलाश कर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन हटेंगे तो आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। शासन के निर्देश पर बनाई गई पार्किंग प्रबंध समिति की ओर से इस दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
पार्किंग प्रबंध समिति की बैठक में किया निर्णय, जगह की होगी तलाश
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनी इस समिति में एडीए, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, यातायात पुलिस, प्रशासन आदि विभाग के अधिकारी शामिल हैं। दुबे पड़ाव मीनाक्षी पुल के पास और रेलवे रोड के आस-पास खाली जगह तलाशने का काम नगर निगम, एडीए व पीडब्ल्यूडी की टीमें करेंगी। पांच सितंबर को संबंधित विभाग के अधिकारी जगह का चिह्नांकन कर रिपोर्ट देंगे। दुबे पड़ाव मीनाक्षी पुल के आस-पास डीएस इंटर कॉलेज, डीएस डिग्री कॉलेज आदि भी संचालित होते हैं। इस कारण दुबे पड़ाव जीटी रोड पर वाहनों की कतार लगी रहती है।
नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी मिलकर ढूढ़ेंगे जगह, जाम से मिलेगी निजात
वहीं रेलवे रोड पर मुख्य बाजार होने व संकरा मार्ग होने के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनती है। क्षेत्र में कहीं ओपन पार्किंग भी बन गई तो जनता को काफी राहत मिलेगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने समिति में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुबे पड़ाव मीनाक्षी पुल और रेलवे रोड के आस-पास पार्किंग के लिए उचित स्थान की तलाश की जाए। जिससे जल्द से जल्द इस दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।