Aligarh News : जल्द शुरू होगा छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन, नगर आयुक्त ने किया फिजिकल वेरिफिकेशन
अलीगढ़ शहर की जल निकासी व्यवस्था को सुधारने के लिए छर्रा अड्डा पर पंपिंग स्टेशन का निर्माण जारी है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और दिसंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया। यह परियोजना लगभग 62 करोड़ रुपये की है जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संपवेल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । शहर के ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए छर्रा अड्डा पर निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशन का क्रियान्वित होना जरूरी है। शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण कर सीएंडडीएस की निर्माणाधीन परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को छर्रा अड्डा के पंपिंग स्टेशन निर्माण समेत अन्य कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर गिरीश कुमार काे चेतावनी दी है। शहर के बहुप्रतीक्षित ड्रेनेज सिस्टम को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने की डेडलाइन निर्धारित की हैं।
62 करोड़ की परियोजना पर काम
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ व नगर आयुक्त मीणा ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत लगभग 62 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत छर्रा अड्डा, आगरा रोड, मैरिस रोड, पला और कालीदह पोखर क्षेत्र में संपवेल निर्माण व राइजिंग मेन डालने का कार्य किया जा रहा है।
छर्रा अड्डा पुल के नीचे सीएंडडीएस द्वारा निर्माणाधीन 130 एमएलडी क्षमता के संपवेल, पला क्षेत्र में निर्माणाधीन 5.76 एमएलडी क्षमता के संपवेल और कालीदह पोखर के पास 8.64 एमएलडी क्षमता के संपवेल का निरीक्षण कर इनको निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा गया है। साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और तकनीकी मानकों का भी सत्यापन किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता वीके सिंह, अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र पाल सिंह, रोहित तोमर आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।