स्कॉर्पियो से आए और लूट ले गए 10 लाख रुपये, वसूली कर लौट रहे पीतल कारोबारी के कैशियर के साथ हुई वारदात
हाथरस के एक पीतल कारोबारी के कैशियर से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये से अधिक की लूट की। घटना अलीगढ़ के पास हुई जहाँ बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर कैश मोबाइल और बाइक छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। हाथरस के एक पीतल कारोबारी के कैशियर के साथ स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूट कर दी। उसकी बाइक और मोबाइल भी ले गए।
बदमाशों ने पहले उसकी बाइक को टक्कर मारी और फिर यह सनसनीखेज वारदात की। उनके पास हथियार भी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए तीन टीमों को गठन भी किया गया है।
हाथरस के नगला भुजा गांव निवासी दीपक हाथरस के ही पीतल कारोबारी अंकित के यहां नौकरी करते हैं। वह बाइक से 10.40 लाख रुपये लेकर मथुरा एक व्यापारी के यहां जा रहा था।
उसने पुलिस को बताया कि गोरई क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा हाईवे पर साथिनी पुल को पार करते वक्त पीछे से एक चार पहिया वाहन आया, जिसकी टक्कर से वह गिर गया।
वाहन से उतरे चार लोगों ने उसके साथ छीनाझपटी की और उसका रुपये से भरा बैग और मोबाइल के साथ उसकी बाइक भी छीन ले गए। उसे धमकाते हुए भाग गए।
सीओ महेश कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए हैं।
मामले की जांच की जा रही है, इसके लिए तीन टीमों का गठन भी कर लिया गया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।