Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉर्पियो से आए और लूट ले गए 10 लाख रुपये, वसूली कर लौट रहे पीतल कारोबारी के कैशियर के साथ हुई वारदात

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:50 AM (IST)

    हाथरस के एक पीतल कारोबारी के कैशियर से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये से अधिक की लूट की। घटना अलीगढ़ के पास हुई जहाँ बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर कैश मोबाइल और बाइक छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पीतल कारोबारी के कैशियर से 10.40 लाख रुपये की लूट

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। हाथरस के एक पीतल कारोबारी के कैशियर के साथ स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूट कर दी। उसकी बाइक और मोबाइल भी ले गए।

    बदमाशों ने पहले उसकी बाइक को टक्कर मारी और फिर यह सनसनीखेज वारदात की। उनके पास हथियार भी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए तीन टीमों को गठन भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस के नगला भुजा गांव निवासी दीपक हाथरस के ही पीतल कारोबारी अंकित के यहां नौकरी करते हैं। वह बाइक से 10.40 लाख रुपये लेकर मथुरा एक व्यापारी के यहां जा रहा था।

    उसने पुलिस को बताया कि गोरई क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा हाईवे पर साथिनी पुल को पार करते वक्त पीछे से एक चार पहिया वाहन आया, जिसकी टक्कर से वह गिर गया।

    वाहन से उतरे चार लोगों ने उसके साथ छीनाझपटी की और उसका रुपये से भरा बैग और मोबाइल के साथ उसकी बाइक भी छीन ले गए। उसे धमकाते हुए भाग गए।

    सीओ महेश कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए हैं।

    मामले की जांच की जा रही है, इसके लिए तीन टीमों का गठन भी कर लिया गया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।