Aligarh News: फौजी से मारपीट मामले में आया नया मोड़, दो दरोगाओं पर दर्ज हुआ केस
अलीगढ़ में फौजी के साथ मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आया है। फौजी की पत्नी की शिकायत पर चौकी इंचार्ज समेत दो दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि फौजी जब अपने दोस्त की समस्या लेकर चौकी गया तो दरोगाओं ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जिसमें उसकी पत्नी और भाई को भी चोटें आईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अतरौली में फौजी के साथ मारपीट में चौकी इंचार्ज समेत दो दरोगाओं पर भी मुकदमा पंजीकृत हो गया है। यह मुकदमा फौजी की पत्नी की तहरीर पर लिखा गया है।
अतरौली के नगाइचपाड़ा निवासीअजीत सिंह बीते शनिवार को अपनी पत्नी के साथ बाजार गए हुए थे। वहां अपने दोस्त की एक समस्या पर उनके साथ मंडी चौकी चले गए। चौकी में चौकी इंचार्ज से उनकी कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया।
फौजी के साथ मारपीट मामले में दो दरोगाओं पर भी मुकदमा
अजीत सिंह व उनके फौजी भाई अनिल सिंह पर पुलिस ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कर दी थी। उन्हें जेल भेजे जाने की जानकारी जब स्वजन व गांव वालों को हुई तो वह आग बबूला हो गए। थाने पहुंच गए और जाम भी लगा दिया। मथुरा से सेना के कर्नल वाई एस चौहान व करीब एक दर्जन जवान भी थाने पहुंच गए। पूर्व सैनिक भी पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। काफी देर बातचीत के बाद जब फौजी चले गए तो गांव वाले भी लौट गए।
लगाए गए ये आरोप
बाद में देर रात फौजी अजीत की पत्नी सपना की तहरीर पर एसआई संदीप कुमार व सत्यप्रकाश तोमर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। आरोप है कि अपने मित्र की समस्या पर पुलिस की लापरवाही की शिकायत करने चौकी गए तो चौकी इंचार्ज संदीप फौजी अजीत पर चिल्लाने लगे। कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरे दरोगा सत्यप्रकाश तोमर को बुला लिया।
अजित के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। यह देख सपना ने भाई फौजी अनिल को फोन करके बुलाया। वह अजीत को मारपीट करने से बचाने लगे। इस दौरान उनकी 15 माह बेटी व सपना को चोट आ गई। अनिल को भी काफी चोट आई। इस पर दोनों दरोगा पर कार्रवाई कर दी गई। इस घटना में एसआई संदीप पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती हैं। सीओ राजीव द्विवेदी का कहना है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।