Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के व्यापारी की बुलंदशहर में मौत, विरोध में सराय हकीम बाजार बंद

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 01:17 PM (IST)

    व्‍यापारी जयप्रकाश वार्ष्णेय उर्फ ललुआ मामू भांजा में एनआइजी इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान चलाते थे। उनके भाई बबलू ने बताया कि 14 जुलाई को जयप्रकाश घ ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुकानदार जयप्रकाश वाष्र्णेय की मौत के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। फोटो जागरण

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ शहर के सराय हकीम के दुकानदार जयप्रकाश वाष्र्णेय की मौत के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। शोक भी जताया। दो दिन से लापता व्यापारी का शव बुलंदशहर में हजारा नहर में मिला था। दुकानदार की स्कूटी, मोबाइल व चप्पल बुलंदशहर के रामघाट क्षेत्र में हजारा नहर के पुल पर मिले थे। तभी से ही स्वजन दुकानदार की तलाश में थे। शव मिलने के बाद स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन से व्‍यापारी जयप्रकाश थे लापता

    सराय हकीम निवासी 55 वर्षीय जयप्रकाश वार्ष्णेय उर्फ ललुआ मामू भांजा में एनआइजी इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान चलाते थे। करीब एक साल से साझेदारी में ट्रांसपोर्ट का भी काम कर रहे थे। उनके भाई बबलू ने बताया कि 14 जुलाई को जयप्रकाश घर से निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। उसी रात करीब 10 बजे रामघाट क्षेत्र में Bulandshahr पुलिस से जानकारी मिली कि जयप्रकाश की स्कूटी रामघाट क्षेत्र के Hazara canal के पुल पर खड़ी है। डिग्गी में मोबाइल रखा था। पास में चप्पल पड़ी थीं। जयप्रकाश के फोन से ही पुलिस ने स्वजन को काल की थी। स्वजन ने वहां जाकर स्कूटी की पहचान की। तभी से हजारा नहर में गोताखोरों व स्टीमर की मदद से जयप्रकाश की तलाश की जा रही थी।

    मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं

    15 जुलाई को बन्नादेवी थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी बीच शनिवार दोपहर को पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव हरनौट के पास Bulandshahr Hazara canal में जयप्रकाश का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। यहां भाजपा नेता संजय गोयल समेत दर्जनों लोग आ गए। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताई है। एएसपी व सीओ द्वितीय मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    व्‍यापारियों ने दिया अल्‍टीमेटम

    जयप्रकाश के परिवार में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है। स्वजन के मुताबिक, 14 जुलाई को शाम चार बजे जयप्रकाश ने पत्नी को फोन करके बेटी के बारे में पूछा था। इसके बाद संपर्क नहीं हुआ। वहीं उनके भाई का कहना है कि वह कभी इतना लंबा सफर स्कूटी से तय नहीं करते। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या भी मान रही है। लेकिन, सवाल है कि जयप्रकाश इतनी दूर क्यों गए? इधर, भाजपा नेता मोनू अग्रवाल ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने जल्द से जल्द घटना के पर्दाफाश की मांग की। कहा कि अगर जल्द मामले का पर्दाफाश नहीं हुआ तो व्यापारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

    पार्टनर के खिलाफ दी थी शिकायत

    जयप्रकाश करीब एक साल से ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे थे। उनके साथ एक व्यक्ति साझेदार है। स्वजन के मुताबिक, कुछ दिनों पहले जयप्रकाश ने पार्टनर के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की थी। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।