Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Bus Accident: अलीगढ़ से गुरुग्राम जा रही रोडवेज बस की स्टेयरिंग फेल, गड्ढे में घुसी

    अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर नारायणपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। अलीगढ़ डिपो की एक बस जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई और किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई हालांकि कुछ को मामूली चोटें आईं।

    By anil goyal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    अलीगढ़ से गुरुग्राम जा रही रोडवेज बस की स्टेयरिंग फेल, गड्ढे में घुसी

    संवाद सूत्र, खैर। गांव नरायणपुर के पास अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह करीब सात बजे अलीगढ़ से गुरुग्राम जा रही यात्रियों से भरी अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुस गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, बस चालक सत्यवीर सिंह की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। एक-दो यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। रोडवेज बस में करीब 50 सवारी बैठी थीं। बस में पुरुष यात्रियों के साथ-साथ महिलाएं व छोटे बच्चे भी थे लेकिन, किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई हैं।

    बस चालक सत्यवीर और परिचालक श्रीप्रकाश ने बताया कि घटनास्थल से 200 मीटर पहले स्टेयरिंग फेल हो गई थी लेकिन, स्थिति को भापते हुए बस को नियंत्रण कर लिया। बस गड्ढे में जा घुसी और पलटने से बच गई। घटना के बाद यात्रियों को दो घंटे खड़े होकर अन्य वाहन का इंतजार करना पड़ा। सूचना पर यूपी डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई।