पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड सना रानी के प्यार में जेल में बंद बादल के घरवालों के लिए आई अच्छी खबर, 24 जनवरी को...
पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू की 24 जनवरी को न्यायालय में पेशी होगी। बादल के पिता ने बेटे के केस की पैरवी के लिए कराची में अधिवक्ता को तय कर लिया है। अधिवक्ता ने भरोसा दिलाया है कि वह पेशी के दौरान वीडियो कॉल पर बादल की उसके परिवार से बात कराएंगे। साथ ही जल्द से जल्द जमानत के लिए भी प्रयास करेंगे।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू की 24 जनवरी को न्यायालय में पेशी होगी। बादल के पिता ने बेटे के केस की पैरवी के लिए कराची में अधिवक्ता को तय कर लिया है। अधिवक्ता ने भरोसा दिलाया है कि वह पेशी के दौरान वीडियो कॉल पर बादल की उसके परिवार से बात कराएंगे। साथ ही जल्द से जल्द जमानत के लिए भी प्रयास करेंगे।
बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी के कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका। उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 10 जनवरी को सुनवाई के दौरान 24 जनवरी की तिथि नियत की गई।
पीटीआइ के अनुसार पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि बाबू पाक के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव पहुंचा था, जहां से गिरफ्तार किया गया। दोनों ढाई वर्ष से फेसबुक पर दोस्त हैं। बादल उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, युवती ने पाकिस्तान पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसे बादल से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
डीएम और एसएसपी से मिले थे बादल के पिता
बादल के पिता कृपाल ने डीएम-एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी। पत्र को अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय भेज दिया। कृपाल के अनुसार शासन-प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद दिल्ली के एक परिचित के माध्यम से कराची के अधिवक्ता से संपर्क हुआ। उनसे ऑनलाइन मैसेंजर पर बात हुईं। उन्होंने कागजात मांगे। कहाकि जमानत के लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर लिया है। अगर 24 से पहले आरोप पत्र दाखिल हो जाता है तो जमानत की अर्जी डाली जाएगी। जरूरत पड़ने पर पिता को पाकिस्तान भी बुलाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः पिज्जा पार्टी के बहाने होटल ले गया कैब चालक, 14 साल की किशाेरी से किया दुष्कर्म; तीन घंटे तक बंधक रखा
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: सात फीट लंबी कद-काठी वाले 'मस्कुलर बाबा...कुंभ मेले में छाए रूस के 'गिरि महाराज'
बेटे की आवाज सुनने का इंतजार
बादल दिल्ली में नौकरी करता था। 21 अगस्त 2024 को कंपनी में गया था। उसके बाद भी स्वजन से मोबाइल फोन पर लगातार बातें होती रहीं। 29 सितंबर 2024 को फोन पर आखिरी बार वार्ता हुई। 30 अक्टूबर को दोपहर 12:11 बजे वीडियो कॉल पर बात हुई। तब उसने कहा था कि जहां आना था, वहां आ गया हूं। जगह नहीं बताई। ये भी कहा कि जब फोन ले लूंगा तो स्वयं ही फोन करूंगा। तब से संपर्क नहीं हुआ। 31 दिसंबर को स्वजन को इंटरनेट से गिरफ्तारी की जानकारी मिली। अब माता-पिता को बेटे की आवाज सुनने का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।