Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Accident: 8वीं की छात्रा के सिर पर चढ़ा ट्रैक्टर का पहिया, पिता संग टिफिन देने गई थी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:07 PM (IST)

    अलीगढ़ में शनिवार रात एक हादसे में आठवीं कक्षा की छात्रा आराध्या की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ टिफिन पहुंचाने जा रही थी तभी गड्ढों के कारण बाइक से गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    छात्रा की मृत्यु की जानकारी पर पहुंची पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सड़कों के गड्ढों ने एक आठवीं की छात्रा की जान ले ली। पिता के साथ भोजन का टिफिन पहुंचाने बाइक से जा रही छात्रा गड्ढों के चलते अचानक गिर गईं। तभी पीछे से आ रहा ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया। बेटी को गोदी में लेकर पिता बिलखते रह गए। शव को लेकर वह घर चले गए। शनिवार रात हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

    क्वार्सी बाइपास पर क्यामपुर मोड़ की घटना

    ओजोन सिटी सी-फोर निवासी विशाल सक्सेना एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी पत्नी घर पर भोजन का टिफन तैयार करती हैं। जिन्हें ग्राहकों को पहुंचाने का काम विशाल करते हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी आराध्या रेंज हिल्स विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी। शनिवार रात साढ़े आठ बजे वह बाइक से बेटी को साथ टिफिन पहुंचाने जा रहे थे।

    पिता के साथ भोजन का टिफिन पहुंचाने जा रही थी छात्रा

    क्यामपुर मोड़ पर गड्ढे भरी सड़क पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी आराध्या सड़क पर गिर गईं। इससे पहले कि बाइक रोककर विशाल बेटी को उठा पाते पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर का पहिया छात्रा के सिर पर चढ़ गया और उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना से हड़बड़ा गए। बेटी का शव घर ले आए।

    एसएचओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरटेक के दौरान यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है। शव को पीड़ित के घर से पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।