Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो संविधान के खिलाफ, वह देश के खिलाफ', आकाश आनंद ने इन मुद्दों को लेकर BJP पर किया हमला

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 06:39 PM (IST)

    अलीगढ़ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर आकाश आनंद ने विपक्ष पर धावा बोला। आनंद ने कहा कि ये बहरूपिये नीला पटका पहनेंगे जय भीम का नारा लगाएंगे फिर धीरे से आपके नेता की कमी निकालकर बताएंगे। आपकी नेता बहन मायावती हैं। जहां ये लोग आपके नेता की कमी निकलने लगें तो समझ लेना बहरूपिया आपके बीच में बैठा है।

    Hero Image
    आकाश आनंद ने कई मुद्दों पर BJP पर किया हमला

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आपको अपने यहां बुलाएंगी, बहरूपियों से सावधान रहें। विपक्षी पार्टी साम दाम दंड भेद अपनाकर बीएसपी को कमजोर करना चाहती हैं। मगर ये इतनी मजबूत नहीं कि हमें कमजोर कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बहरूपिये नीला पटका पहनेंगे, जय भीम का नारा लगाएंगे फिर धीरे से आपके नेता की कमी निकालकर बताएंगे। आपकी नेता बहन मायावती हैं। जहां ये लोग आपके नेता की कमी निकलने लगें तो समझ लेना बहरूपिया आपके बीच में बैठा है।

    'विपक्षी धन्नासेठों के पैसों पर लड़ते हैं चुनाव'

    ये आपके बीच अधिकारी, प्रत्याशी या किसी भी रूप में आ सकता है। जो बाबा साहब के खिलाफ है वो संविधान के खिलाफ है जो संविधान के खिलाफ है वो देश के खिलाफ है। ये बहरूपिये दूसरी पार्टी से मिलकर पैसे लेकर हमारे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पार्टी आज भी अपने चंदे से ही चुनाव लड़ती है। मगर विपक्षी धन्नासेठों के पैसों से चुनाव लड़ते हैं।

    बसपा करोड़ों लोगों का परिवार है। इतने बड़े परिवार में कौन कहां से घुस जाए पता नहीं, इसलिए आप सभी सचेत रहें। भाजपा 10 साल से सत्ता में है फिर आपके बीच आकर वोट मांगेंगे। उनसे सवाल करिएगा कि 10 साल में हमारे समाज के लिए क्या किया? शिक्षा, सुरक्षा व रोजगार इन तीन विषयों पर सवाल करिएगा। अगर पेपर लीक होता है तो परीक्षा रद करने का मौका मिल जाता है। जब नौकरी नहीं देनी होती तो पेपर लीक कराते  हैं। 

    दस साल से बैकलॉग नौकरी पड़ी है- आकाश

    कक्षा आठ तक के बच्चे अंग्रेजी नहीं बोल पाते। बच्चों को पढ़ाने के शिक्षक नहीं हैं। कंप्यूटर नहीं हैं, डिजिटल इंडिया की बात करते हैं। बीजेपी की सरकार में रोजगार नहीं मिल रहा। बेरोजगारी सरकार के मन की बात है, जो वो अपने मुंह से नहीं बता रहे। पिछले 10 साल से बैकलॉग नौकरी पड़ी हैं लेकिन इन्होंने भर्ती नहीं की। बैकलॉग की नौकरी खाली हैं।

    यह भी पढ़ें- मुरादाबाद के सांसद पर बरसे सीएम योगी, बोले- माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले नहीं दे सकते सुरक्षा