Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की एचएमए मीट फैक्ट्री सील, अलीगढ़ में प्रशासन की कार्रवाई

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। 27 जून को इसी फैक्ट्री में दो मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए गए। डीएम ने इस मामले में एक समिति का गठन किया था।

    Hero Image
    मै. एचएमए एग्रो इंड्रस्टीज लिमटेड फैक्ट्री में सीलिंग की कार्रवाई में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता व अन्य, सौ. प्रशासन

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। आगरा के पूर्व बसपा विधायक जुफ्लिकार अहमद भुट्टों की जिले के मथुरा बाइपास तालसपुर स्थित मै. एचएमए एग्रो इंड्रस्टीज लिमटेड फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस, प्रदूषण व बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा प्रदूषण से जुड़े मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। 27 जून को इस फैक्ट्री के ब्लड टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु भी हो गई थी।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पिछले दिनों एचएमए मीट फैक्ट्री से पानी का एक सैंपल लिया गया था। अधिकारियों ने इसे जांच के लिए केंद्रीय प्रयोगशाल में भेजा। जांच के दौरान इस सैंपल में प्रदूषण से जुड़े नियमों का उल्लंघन पाया गया।

    सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस, प्रदूषण व बिजली विभाग की कार्रवाई

    इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ की ओर से फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे में शासन स्तर से इस फैक्ट्री को सील करने के आदेश मिले। डीएम संजीव रंजन ने आदेश के अनुपालन को चार सदस्यीय समिति का गठन किया। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट साथ ही सीओ प्रथम मयंग पाठक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विश्व नाथ शर्मा व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता शामिल थे।

    फैक्ट्री प्रबंधन पर प्रदूषण विभाग द्वारा निर्धारित मानकों का पालन न करने पर लगे हैं आरोप

    मंगलवार को यह टीम फैक्ट्री पर पहुंची। इस पर सबसे पहले फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काटा गया। मशीनों को बंद कर दिया। फैक्ट्री के मुख्य गेट पर भी सील लगा दी गई। करीब डेढ़ घंटे तक यह कार्रवाई चली। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

    27 जून को इस फैक्ट्री के खून के टैंक में गिरने से दो मजदूरों की हो गई थी मौत

    इस मीट फैक्ट्री में प्रबंधन की लापरवाही के चलते 27 जून को दो मजदूरों की जान चली गई थी। सफाई करने के लिए यह दोनों दोनों खून से भरे टैंक में उतरे थे। घटना के समय वहां कोई नहीं था। आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था।

    प्रशासन ने इस मामले की जांच कराई थी। इसमें कई बिंदुओं पर खामियां सामने आईं थी। घटना की सूचना देने में भी प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई थी। जांच समिति ने संबंधित के खिलाफ कारखाना अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे।