भीड़ पर रहेगी पैनी नजर, शोभायात्रा के मार्गों पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें... त्योहारों के लिए प्रशासन मुस्तैद
अलीगढ़ में रामलीला कृष्णलीला दशहरा और दुर्गापूजा जैसे त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम संजीव रंजन ने सभी विभागों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थलों पर सफाई और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। शोभायात्रा परंपरागत मार्गों से ही निकलेंगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रामलीला, कृष्णलीला दशहरा व दुर्गापूजा जैसे बड़े त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने के लिए जिले के पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ पर पैनी नजर रखने के साथ ही हर स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने कहा कि त्यौहार सामाजिक सौहार्द व समरसता के प्रतीक हैं।
रामलीला-कृष्णलीला महोत्सव को लेकर हर स्तर पर इंतजाम करने के निर्देश
सभी विभाग समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी मामले में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नागरिकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में नगर निगम व जल संस्थान को धार्मिक स्थलों व आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति व विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया। यातायात पुलिस को सुचारु यातायात व पार्किंग की व्यवस्था के लिए सभी इंतजाम करने के लिए कहा गया।
डीएम-एसएसपी ने त्योहारों की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में की बैठक
डीएम ने सभी थानों पर शांति समिति की बैठक कराने, शोभायात्रा मार्ग पर मांस की दुकानों को बंद रखने, दुर्गा प्रतिमाओं को अवैध स्थलों पर न रखने व मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद करने को कहा। दशहरा पर नुमाइश मैदान में जलभराव की समस्या समय रहते दूर कराने व आइटीआइ रोड पर बैरिकेटिंग, रामलीला मैदान में मोबाइल टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था व स्वच्छता के निर्देश भी दिए।
साफ-सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश, सभी को किया सचेत
एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि शोभायात्रा व जुलूस केवल परंपरागत व निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं। उन्होंने आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी लगाने पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सहयोग के लिए तत्पर है। इस मौके पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी सिटी मृगांक पाठक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।