Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Serious : बांके बिहारी मंदिर में फिर न हो हादसा, जांच कर समिति बनाएगी भविष्य की योजना

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 01:47 PM (IST)

    Government Serious जन्‍माष्‍टमी के दिन मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के चलते दो श्रद्धालुओं की की मौत हो गयी थी जिसे शासन ने गंभीरता से लिया है। भविष्‍य में ऐसी घटना की पुनरावृत्‍ति न हो इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है।

    Hero Image
    बांके बिहारी मंदिर में हुई मौतों के मामले में समिति 15 दिन में जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Government Serious : मथुरा के Shri Banke Bihari Temple में जन्माष्टमी पर उमड़ी भीड़ के दौरान दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से हुई मौत की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसमें नौ श्रद्धालु घायल हुए थे। घटना किन कारणों से हुई और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसकी जांच व भविष्य की योजना बनाने के लिए Retired DGP Sulkhan Singh की अध्यक्षता में एक organizing committee किया गया है। अलीगढ़ के Divisional Commissioner Gaurav Dayal को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति 15 दिन में जांच रिपोर्ट और भविष्य की योजना शासन को सौंपेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच समिति गठित करने संबंधी आदेश जारी : Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi ने जांच समिति गठित करने संबंधी आदेश 20 अगस्त को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि श्री बांके बिहारी मंदिर में आरती के समय हुई घटना की जांच के अलावा यह घटना किन कारणों से हुई? भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में क्या-क्या सुधार व व्यवस्थाएं आवश्यक हैं? श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में मंदिर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए?

    जल्‍द शुरू होगी जांच : समिति स्थलीय निरीक्षण कर जनपद स्तर पर इस घटना की जांच कर निर्धारित समय में अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराएगी। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि शासन से जांच संबंधी आदेश मिल गया है। समिति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह से संपर्क कर जल्द जांच शुरू की जाएगी।