Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में करीब 14 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण, तेजी से चल रहा अभियान Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 04:44 PM (IST)

    अलीगढ़ जागरण संवाददाता। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इस समय सरकार को जोर दूसरी डोज पर है।

    Hero Image
    सीएमओ ने बताया कि जनपद में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इस समय सरकार को जोर दूसरी डोज पर है। लोग भी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द इस बूस्टर डोज को लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लेना चाहते हैं। 13 सिंतबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 49 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इस दौरान केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुचारू रूप से चल रहा टीकाकरण अभियान

    सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जनपद में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। करीब 14 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। जिन लोगों ने अभी तक कोई भी टीका नहीं लगवाया है, वे गलती न करें। तत्काल नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा लें। इसके लिए काफी लोग पहला टीका लगवाने के बाद गायब हैं, उनका सोचना है कि कोरोना खत्म हो गया। जबकि, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। इसलिए जल्द से जल्द टीका लगवाकर खुद को प्रतिरक्षित कर लें। जेएन मेडिकल कालेज, जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय व अन्य केंद्रों पर पहुंचें। रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुक कराकर या फिर सीधे ही केंद्र पर पहुंचकर स्पाट रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवा सकते हैं। केंद्रों पर टीकाकरण कराने जाएं तो मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का भी पालन करें। ऐसे कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है, जो मास्क नहीं लगा रहे। गर्मी में लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो, उनके लिए पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

    टीके लगवाने से न घबराएं

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके माथुर ने बताया कि टीकाकरण सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं। यदि टीका लगवाने के बाद बुखार आए तो घबराएं नहीं। केवल पैरासिटामोल की टेबलेट का सेवन करते रहें। 24 घंटे में ही बुखार स्वयं उतर जाता है। यदि कोई अन्य समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर परामर्श ले सकते हैं।