Aadhaar Card Update: आपका आधार कार्ड हो सकता है सस्पेंड, हर हाल में पूरा करा लें ये काम
अलीगढ़ में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने आधार कार्ड को 10 साल में एक बार अपडेट कराने का आदेश दिया है अन्यथा कार्ड निलंबित हो सकता है। अप्रैल में 12 हजार न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। हर व्यक्ति के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। सभी को 10 वर्ष में एक बार आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है। अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो उसका आधार कार्ड निलंबित हो सकता है। गुरुवार को सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय आधार समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बताया गया कि अप्रैल में 12 हजार नए व 44 हजार आधार कार्ड अपडेट किए गए हैं।
सीडीओ ने पांच से सात व 15-17 आयुवर्ग के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य रूप से आधार अपडेट कराने के निर्देश दिए। नए शैक्षिक सत्र में इन बच्चों के लिए आधार अपडेशन कैंप विद्यालयों में लगवाने के भी निर्देश दिए। सहायक प्रबंधक यूआइडीएआइ विवेक मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आधार नामांकन व अपग्रेडेशन के लिए 17 रजिस्ट्रार या ईए कार्य कर रहे हैं।
221 स्थानों पर यह काम होता है। शून्य से पांच आयु वर्ग के नामांकन की सुविधा के लिए तीन समर्पित रजिस्ट्रार आइपीपीबी, स्वास्थ्य विभाग व आइसीडीएस हैं। उन्होंने बताया कि बैंक, सीएससी ई-गवर्मेंट, बीएसएनएल, स्कूल एजुकेशन व पोस्ट आफिस के माध्यम से शून्य से 18 आयु वर्ग के लोगों के नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल व दस्तावेज़ अपडेट कराए जा सकते हैं।
शून्य से पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों के मोबाइल नंबर व ईमेल अपग्रेडेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग व आइसीडीसी द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग अपडेट नहीं किया है, उन्हें भी आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।
भले ही उनके पता, नाम (विवाह) में कोई बदलाव न हो। सीडीओ ने सभी आधार अपग्रेडेशन केंद्रों पर रेट लिस्ट चस्पा कराते हुए लोगों को निर्धारित शुल्क पर ही सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम गभाना विनीत मिश्रा, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा. नीरज त्यागी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय मौजूद रहे।
आधार कार्ड को लेकर महत्वपूर्ण बातें
-आधार कार्ड का नामांकन पूरी तरह निशुल्क होता है।
-पांच से सात व 15 से 17 वर्ष तक अनिवार्य अपडेट सेवा निश्शुल्क।
-नाम, पते व अन्य अपडेट पर 50 रुपये का शुल्क निर्धारित।
-17 वर्ष से अधिक उम्र के बायोमीट्रिक अपडेट पर सौ रुपये शुल्क।
आधार कार्ड में ये हो सकते हैं परिर्वतन
- एक बार ही बदली जा सकती है जन्मतिथि
- दो बार नाम किया जा सकता है परिवर्तित
- एक बार लिंग में किया जा सकता है बदलाव
आधार कार्ड के लिए मांगे जा रहे 13 हजार रुपये, आडियो प्रसारित
इंटरनेट मीडिया पर आडियो प्रसारित हो रही है। इसमें आधार कार्ड को लेकर दो लोग बातें करते सुनाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति कहता है कि एक व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष है। इनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। अब आधार कार्ड बनने में कितना खर्च आएगा। दूसरा व्यक्ति बोलता है कि इस आधार कार्ड के लिए 12 से 13 हजार रुपये लगेंगे। जबकि, सरकारी शुल्क 50 रुपये ही है।
जानकारों के मुताबिक ऐसे ही कई लोगों ने आधार कार्ड के नाम पर धंधा खोल लिया है। इन लोगों के बैंक व अन्य स्थानों पर संपर्क हैं। यो लोगों से वसूली करते हैं बैंक से मशीन मंगवाकर आधार कार्ड बनवाते हैं। रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे की पंप के आसपास भी यह धंधा चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।