Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदामा को गले लगा कर रो पड़े कन्हैया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2012 07:53 PM (IST)

    कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : सुदामा चरित्र के भावपूर्ण वर्णन कर कथा व्यास राधाचरन ने भक्तों को भावुक कर दिया। वह सासनी गेट स्थित झम्मनलाल धर्मशाला में भक्तों को कथा सुना रहे थे।

    कथा व्यास ने कहा कि जीवन में दोस्त पूंजी के सामान होता है, जो दुख के समय काम आता है। मित्र के मिलने से जो आत्मिक संतुष्टि मिलती है उससे बड़ी कोई और चीज नहीं है। तभी तो सुदामा जब कृष्ण के द्वार पर पहुंचे तो भगवान श्रीकृष्ण नंगे पांव द्वार की तरफ दौड़ पड़े। नैनों के नीर से सुदामा के पांव धो डाले। गले लिपट कर अपने साथी से कहा, तुमने इतने दिन कष्ट उठाएं यहां क्यों नहीं आए। कथा सुन भक्तों के आंसू निकल आए। कथा में दिलीप गोयल, त्रिलोकीनाथ, पवन बजरंग, राकेश कुमार, उमेश कुमार, अंजू कुमारी, गणेश बाबू मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपिका उद्धव प्रसंग

    मानिक चौक स्थित बारहसैनी धर्मशाला में श्रीनिवास भारद्वाज ने उद्धव और गोपिकाओं के बीच हुए प्रसंग को बड़े ही मार्मिक ढंग से समझाया। कथा व्यास ने कहा कि जब उद्धव वृंदावन पहुंचे तो उन्हें लगा कि उनकी बात मनाकर गोपिकाएं श्रीकृष्ण के वियोग में नहीं बहेंगी मगर उनकी सारी मेहनत पर पानी पड़ गया। लाख मनाने के बाद भी वह कन्हैया को नहीं भूल पाई। अंत में उद्धव को निराश होकर ही लौटना पड़ा। आरती में सुरेश चंद्र, शेखर, शरद आदि शामिल हुए। दर्शनलाल, सुरेश भगत, पवन पराग, आलोक, मनीष बंसल, कन्हैया पंडित, लक्ष्मी नारायन, विमल, नीलम, जयश्री, प्रेमवती आदि मौजूद थीं।

    गुणों का सागर हैं हनुमान

    हनुमान गुणों के अथाह सागर हैं। उनसे हम शक्ति के सदुपयोग के बारे में सीख सकते हैं। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भी है। यह बात तालानगरी स्थित बालाजी मंदिर में हरे कृष्णा महिला भजन समिति की संस्थापिका कृष्णा गुप्ता ने कहे। इससे पूर्व सुंदरकाड, शनि चालीसा, हनुमान चालीसा का महिलाओं ने पाठ किया। बाद में भजन-कीर्तन भी हुआ। कृष्णा गुप्ता ने कहा, गोवंश की रक्षा के लिए सभी को दृढ़संकल्पित होना पड़ेगा। गायों को सभी हरा चारा जरूर खिलाएं। इस मौके पर मनीषा चौहान, अलका, कमला अग्रवाल, रंजना गुप्ता, शशि प्रभा, वीना, सुमन, अलका अग्रवाल, सीमा, सुमन, ब्रजेश, इंदू अग्रवाल, माधुरी, सुधा, बेबी वाष्र्णेय, पुष्पा आदि मौजूद थीं।

    फोटो=देवछठ मेले में के लिए स्वामी हरिदास के वंशज को न्योता

    श्री खेरेश्वरधाम पर लगने वाले देवछठ मेले को भव्यता देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर समिति के सदस्यों ने वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत परिजनों से मिले और उन्हें मेले में आने का न्योता दिया। ज्ञात हो कि श्री बांके बिहारी मंदिर में सेवायत संगीत सम्राट स्वामी हरिदास जी के वंशज है। वर्तमान में 17 वीं पीढ़ी इस कार्य में लगी हुई है। श्रीखेरेश्वर धाम एवं दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष ठा. सत्यपाल सिंह, प्रमुख सलाहकार सुरेंद्र शर्मा, पंकज धीरज, देवेंद्र शर्मा ने हरिदास जी के वंशज विलास चंद्र से मुलाकात की। श्री चंद्र ने कहा, मेले के सहयोग के लिए वह हर संभव सहयोग करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर