पीएम पर फतवा जारी कर फंसे केजरी, ममता समेत पांच पर वाद दर्ज
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नोट बंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने और इसमें सहय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नोट बंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने और इसमें सहयोगी की भूमिका के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली व कल्याण बनर्जी और कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती के खिलाफ वाद दायर किया गया है। ऐसा सीजेएम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। यह रिपोर्ट 'न्याय' संगठन के उपाध्यक्ष मुहम्मद इफ्राहिम हुसैन ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराई है। याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थक शाही इमाम बरकती ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सात जनवरी को फतवा जारी किया था। कोलकाता प्रेस क्लब में हुए कार्यक्रम में बरकती ने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री के सिर के बाल व दाढ़ी का मुंडन करेगा, उसे 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। याचिका में आरोप लगाया गया है कि इमाम ने नोटबंदी की घोषणा को पाप बताते हुए विशेष राजनीतिक दल को लाभ दिलाने के उद्देश्य से ऐसी भड़काऊ टिप्पणी की थी। मीडिया में आई इस खबर से उन्हें मानसिक कष्ट हुआ है। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी व इदरीस अली ने भी पीएम पर अभद्र टिप्पणी करके राष्ट्रवादी भावनाओं का अपमान किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अरविंद केजरीवाल ने भी नोट बंदी के विरुद्ध जनता को भड़काकर दंगा कराने और राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया था। इन्हीं के कारण शाही इमाम की हिम्मत पीएम के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने और दंगाइयों को भड़काने की हो गई। कोर्ट ने केस दर्ज करते हुए 24 जनवरी को सिविल लाइंस थाना पुलिस से आख्या तलब की है।
--------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।