Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भावस्था में सांस फूले या थकान हो, नजरंदाज न करें

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 02:12 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : गर्भावस्था के दौरान यदि महिला जल्दी थक रही हो या फिर सांस फूलती है तो नजरं ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : गर्भावस्था के दौरान यदि महिला जल्दी थक रही हो या फिर सांस फूलती है तो नजरंदाज बिल्कुल न करें। यह एचआरपी (हाईरिस्क प्रेगनेंसी) के संकेत है। प्रसव के दौरान या उससे पहले परेशानी हो सकती है। जच्चा-बच्चा का जीवन खतरे में पड़ सकता है। ऐसे में लक्षण देखते ही महिला को अस्पताल ले जाएं। सरकार खुद इसके लिए 14 से 21 अक्टूबर तक मातृत्व सप्ताह मनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को चिह्नित व पंजीकृत किया जाएगा। विशेषज्ञ उनकी सेहत की जांच करेंगे। एचआरपी महिलाओं को अलग से चिह्नित किया जाएगा, जिनका 24 व 25 अक्टूबर को हाईरिस्क प्रेगनेंसी दिवस पर जरूरी इलाज किया जाएगा। यदि ब्लॉक स्तर पर उपचार संभव नहीं हुआ तो उन्हें जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। पंजीकृत महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के साथ 42 दिनों तक फॉलोअप किया जाएगा।

    ......

    एचआरपी के लक्षण

    - पेट में तेज दर्द, जल्दी थक जाना।

    - सांस फूलना, कमजोरी महसूस होना।

    - गुप्तांग से खून आना, पैरों में बेहद सूजन।

    - दौरे पड़ना, बुखार रहना

    ये मिलेंगी सुविधाएं

    - गर्भवती का पंजीकरण, वजन कराया जाएगा।

    - बीपी व शुगर जांच, हिमोग्लोबिन की जांच।

    - एल्बुमिन की जांच, टिटनेस का इंजेक्शन।

    - आयरन की गोलियों का वितरण