Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परचून की दुकान..सलोचन की बिक्री

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 02:11 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़: जिस दुकान पर परचून का सामान बिकना तय था, वहां नशे से जीवन के साथ खिलवाड़

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़:

    जिस दुकान पर परचून का सामान बिकना तय था, वहां नशे से जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए सलोचन की बिक्री होती मिली। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जब ड्रग टीम ने छापा मारा तो अफसर हैरत में रह गए। करीब 200 ट्यूब बरामद किए गए। इस दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने के निर्देश दे दिए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसलगंज पुलिस चौकी के पास अमित सिंह की परचून की दुकान है। पिछले दिनों मिली सूचना के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा दोपहर में ड्रग टीम के साथ दोपहर में इस दुकान पर पहुंच गए। दुकान की ली तलाशी में 200 ट्यूब बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया। अब सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की तैयारी है।

    .........

    इनसेट

    ऐसे आया गिरफ्त में

    -रंगे हाथों पकड़ने की चाह में नियोजित ढंग से टीम का एक सदस्य ग्राहक बनकर इस दुकान पर पहुंचा। दुकानदार से सलोचन के दो ट्यूब मांगे। जैसे ही दुकानदार ट्यूब लेकर अंदर से आया, वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया।

    ........

    ऐसे होता है नशा

    -बड़ी संख्या में किशोर और युवक सलोचन से नशा करने की गिरफ्त में है। जानकार लोगों के अनुसार नशा करने वाले सुलोचन के ट्यूब को खरीदते है। फिर, सलोचन को दूध की खाली थैली में या फिर हथेली पर रखकर इसे सूंघा जाता है। इससे लोग नशे की पूर्ति कर खुद के जीवन से खिलवाड़ करते है। बीस से तीस रुपए में खरीदे जाने वाले इस एक ट्यूब का खत्म होना नशे की मात्रा पर निर्भर है।

    ....

    comedy show banner
    comedy show banner