गुमशुदा की फाइलों में तलाश!
लोकेश शर्मा, अलीगढ़ : 'गुमशुदगी' थाने आकर फाइलों में दफन हो रही हैं। गुमशुदा की तलाश में पुलिस अपनी ...और पढ़ें

लोकेश शर्मा, अलीगढ़ : 'गुमशुदगी' थाने आकर फाइलों में दफन हो रही हैं। गुमशुदा की तलाश में पुलिस अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करती। रिकार्ड साफ रखने की खातिर अपहरण के मामले भी गुमशुदगी में दर्ज कर लिए जाते हैं। बच्चों के मामले में भी ऐसा किया जाता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों में बरती जा रही लापरवाही पर राज्य व केंद्र सरकार को नसीहत दी है। अपने शहर में ही ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें गुमशुदगी दर्ज तो कर ली, लेकिन छानबीन के नाम पर पुलिस ने कुछ नहीं किया। आप भी पढि़ए ऐसे कुछ मामले..
एटा में मिली किशोरी की लाश
विजयगढ़ क्षेत्र के गांव बजरंगपुर से 13 मई-14 को 15 साल की शालू लापता हुई थी। परिजनों ने थाने आकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। पास के ही गांव के युवक पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 18 मई को उसकी लाश एटा के निधौली कलां क्षेत्र में मिली।
खेत में दफना दिया रोहन
गभाना क्षेत्र के गांव पोथी का रोहन लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। हारकर गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। परिवार वालों ने दबाव बनाकर गांधी पार्क थाने में अपहरण दर्ज कराया तो पुलिस ने एक महीने बाद लोधा इलाके से एक खेत में दबी उसकी लाश बरामद कर ली।
नाले में मिली थी लाश
अकराबाद क्षेत्र के गांव शाहगढ़ से 13 मई 15 को लापता हुए रघुप्रताप की लाश पांच दिन बाद गांधीपार्क क्षेत्र में नाले से बरामद हुई। उसकी हत्या कर शव को बाइक के सहारे बांधकर नाले में फेंका गया था। उसके लापता होने पर अकराबाद में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
चार साल बाद भी गुमशुदा
बन्नादेवी क्षेत्र के मथुरिया नगर, बरौली से दिसबंर 2011 को लड़की लापता हुई थी। पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन डेढ़ साल बाद भी पता नहीं चल सका। बाद में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गय। कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया, लड़की फिर भी बरामद नहीं हुई।
.......
प्राधिकरण ने दर्ज कराई रिपोर्ट
क्वार्सी के जाकिर नगर की शकीला पत्नी नूर मोहम्मद ने नाबालिग बेटी, पुत्रवधू व उसके दो बच्चों के लापता होने की शिकायत अफसरों से की थी। कई दिन भाग-दौड़ करने के बाद क्वार्सी पुलिस ने सिर्फ एनसीआर लिखी। पीड़ित महिला शिकायत लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंची। नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत का संज्ञान लेकर प्राधिकरण सचिव संजय चौधरी ने रिपोर्ट के आदेश दिए। तब क्वार्सी पुलिस ने मुकदमा किया।
......
गुमशुदगी के मामलों में पुलिस गंभीरता बरत रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। सभी थानों की पुलिस को निर्देश है कि ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करे।
- जे. रविंदर गौड़, एसएसपी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।