Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश अग्रवाल व संगीता चौधरी की लड़ाई सड़क पर आई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2016 02:12 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : ग्लोबल रेजीडेंसी के निदेशक राजेश अग्रवाल व पार्टनर धर्मेद्र चौधरी की पत्नी

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : ग्लोबल रेजीडेंसी के निदेशक राजेश अग्रवाल व पार्टनर धर्मेद्र चौधरी की पत्नी संगीता चौधरी के बीच हिस्सेदारी को लेकर शुरू हुई जंग अब सड़क से पुलिस तक आ गई है। एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश अग्रवाल ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि संगीता चौधरी दो करोड़ रुपये धौंस में वसूलने के लिए धमकी दे रही हैं। स्टाफ को आतंकित कर जबरिया उनके दफ्तर से सामान ले जा रही हैं। 21 फरवरी को दोपहर में संगीता अपने दो सरकारी गनर व चार अन्य लोगों के साथ ग्लोबल रेजीडेंसी साइट पर पहुंची। वहां से बड़े जेनरेटर समेत अन्य कीमती सामान ले गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। धर्मेंद्र हत्याकांड में फंसाने की धमकी भी दे रही हैं। राजेश अग्रवाल ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने सीओ तृतीय राजीव सिंह को मामले की जांच सौंपी है।

    यूं बने और बिगड़े रिश्ते

    राजेश अग्रवाल ने चार साल पहले पार्टनर के रूप में धर्मेंद्र चौधरी को जोड़ा था। दोनों पार्टनर कम, सगे भाई से भी ज्यादा रिश्ता रखते थे। एएसएम इंडिया इंफ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शुरू की गई साइट के साथ अन्य लोग भी जुड़ गए। कारोबार के साथ धर्मेंद्र चौधरी ने अपना सियासी कद भी बढ़ाया। बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें अतरौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसी बीच बीते साल 10 जनवरी को धर्मेंद्र चौधरी की हत्या हो गई। कुछ दिन बाद आरोपी पकडे़ गए और उन्होंने कहा कि हत्या किसी भैयाजी के इशारे पर की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner