Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन घुमाते ही घर पहुंचेंगे मजदूर-मिस्त्री

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 Jan 2015 05:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अब आपको मजदूर, राजमिस्त्री व प्लंबर आदि के लिए सुबह-सुबह शहर के प्रमुख चौर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अब आपको मजदूर, राजमिस्त्री व प्लंबर आदि के लिए सुबह-सुबह शहर के प्रमुख चौराहों पर नहीं आना पड़ेगा। फोन घुमाते ही चंद मिनटों में ये लोग आपके घर पहुंच जाएंगे। तय मजदूरी के हिसाब से ही आप मजदूरी दीजिये और उनसे काम लीजिए। इससे शहरवासियों को तो सुविधा मिलेगी ही कारीगरों को भी इधर-उधर भगाना नहीं पड़ेगा। सोमवार को गांधीपार्क बस अड्डा स्थित केंद्र का डीएम व नगर आयुक्त ने शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की मंशा है कि मजदूर व मिस्त्री को एक स्थान पर काम मिले। वह शहर के विभिन्न चौराहों पर इधर-उधर न भटकें। इसके लिए 'शहरी आजीविका केंद्र' (सीएलसी) का शुभारंभ गांधीपार्क बस अड्डा के पास डीएम अभिषेक प्रकाश व नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। यह योजना डूडा के सौजन्य से चलेगी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि (सीएलसी) का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने कोई समस्या बताई तो तुरंत केंद्र से मजदूर व मिस्त्री पहुंचे इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने इसे आगे ऑनलाइन किए जाने के निर्देश भी दिए। नगर निगम के उप नगर आयुक्त व शहरी आजीविका केंद्र के सिटी प्रोजेक्टर अधिकारी मुहम्मद मसूद अहमद ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य शहर की जनता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान किया जाना है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी समस्या जैसे, घर में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, राज मिस्त्री, सफाई कर्मचारी, डेंटर-पेंटर आदि मिस्त्रियों की आवश्यकता पड़ने पर गांधीपार्क स्थित सेंटर से संपर्क कर सकता है।

    जल्द जारी होगा टोल-फ्री नंबर

    योजना का शुभारंभ तो हो गया है, मगर अभी टोल-फ्री नंबर जारी नहीं किया गया है। योजना का संचालन एनजीओ विकलाग मंदबुद्धि कल्याण समिति करेगी। फौरी तौर पर अभी एनजीओ ने दो मोबाइल नंबर 9319324058, 9412275002 जारी कर दिए हैं, जिन पर फोन कर जनता सेवा ले सकती है।