सना हाशमी बनी मिस फेयरवेल
अलीगढ़ : अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के एमबीएम के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इसमें सना हाशमी को मिस फेयरवेल और मो. जीशान सिद्दीकी को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला। असरा वसी को मिस ईवनिंग और एसएस जाफर हुसैन को मिस्टर ईवनिंग का ताज मिला। जूनियर व सीनियर छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां भी दीं। संस्था के निदेशक डा. वसीम अहमद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मो. महकूम, फौकुल, शफी, फैजान, शारिक, असरार, फहद, सीमना, तूबा आदि शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।