पैरों में काले दाने निकल आए हैं, क्या करें?
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : खुजली ऐसी बीमारी है, जो तमाम घरों में दस्तक दिए हुए है। बच्चे, जवान, बूढ़े सब परेशान हैं। बारिश के दिनों में दिक्कत और भी बढ़ जाती है। पाठकों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए बुधवार को त्वचा रोग पर 'हैलो जागरण' का आयोजन कराया गया। सवालों का जवाब देने आए त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शर्मा पर सवालों की खूब बौछार हुई। हाथरस के पाठकों ने भी बड़ी संख्या में फोन किए। डॉ. शर्मा ने जवाब तो दिए ही, पाठकों को सचेत भी किया कि त्वचा रोगों को हल्के में न लें। ये ऐसी बीमारियां हैं, जो साथ नहीं छोड़ती हैं। समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है। पेश हैं चुनिंदा सवाल-जवाब..
रात को सोते समय हाथ-पैरों में खुजली होती है।
- आकाश
फिलहाल क्लोट्रिन ट्यूब लगाएं। इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
गर्मियों में चेहरे पर दाने-दाने निकल आते हैं। क्या किया जाए?
- प्रगति सक्सेना
कुछ लोगों में यह दिक्कत होती है। रात को सोने से पहले मेज क्रीम लगाएं। तीन हफ्ते में लाभ मिल जाएगा।
ढाई साल का बेटा है। कान के नीचे छोटी-छोटी गांठें हैं।
- रवि रतन
मरीज को देखकर ही पता चल सकेगा क्या दिक्कत है? बच्चे को त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।
रागों में खुजली होती है, कौन सा ट्यूब लगा सकते हैं।
- संजय शर्मा
इसके लिए सेरवा क्रीम लगाएं। जरूर फायदा मिलेगा।
सिर के बाल उड़ रहे हैं। क्या किया जा सकता है?
- धर्मेद्र कुमार
ये गंजेपन की निशानी है। अगर आपके पिताजी के बाल उड़े हैं तो आपके भी उड़ेंगे ।
गर्मियों में हाथ-पैरों में दाने-से निकल आते हैं। ऐसा क्यों?
- अभिनव सिंघल
त्वचा की ज्यादातर परेशानी देखने से ही पता चलती हैं कि इसके पीछे कारण क्या है? कुछ लोगों में ये दिक्कत होती है कि बारिश में उन्हें खुजली होती है। इससे बचने लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
पैरों पर काले-काले दाने बन गए हैं। एक साल से ये दिक्कत है। इलाज भी कराया, लेकिन लाभ नहीं हुआ है।
- कमलेश चौधरी
देखने से ही पता चलेगा कि क्या परेशानी है? नियमित इलाज कराने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
मां की उम्र 48 साल है। वह एक साल से खुजली से जूझ रही हैं। इलाज भी कराया है, लाभ नहीं हो रहा।
- राहुल यादव
मरीज को देखकर ही पता चलेगा क्या दिक्कत है।
गालों पर झाइयां बन गई हैं। यह तब हुआ, जब गर्भवती थी। छह माह इलाज भी कराया, अब फिर दिक्कत खड़ी हो गई हो।
- सरिता
आपको इलाज बंद नहीं करना चाहिए था। ये ऐसी बीमारी है, जिसके लिए लंबे इलाज की जरूरत है। आपको फिर से इलाज कराना होगा।
तीन साल की बेटी है। पूरे बदन पर छोटे-छोटे दाने निकल आए हैं। खुजली भी होती है।
- पूनम चावला
त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। चिंता न करें बीमारी ठीक हो जाएगी।
इनके अलावा सादाबाद से एनके शर्मा, अतरौली से अली, बड़े गांव से पुनीत, रायपुर स्टेशन से मुकेश कुमार, कुराना से पीयूष कुमार, छिपैटी से रामबाबू, अतरौली से अक्षत, मथना गढ़ी, खैर से हिम्मत चौधरी, हाथरस से हेंमत, नौरंगाबाद से मनोज, रठगांव से पंकज, अतरौली से कमल, कसीसों से यादवेंद्र शर्मा, गोमत से विवेक, बिजौली से नरेंद्र आदि ने भी फोन कर समस्या का समाधान जाना।
.............
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।