विनाश का कारण होता है अहंकार
...और पढ़ें

अलीगढ़ : अहंकार को अपने उपर हावी नहीं होने देना चाहिए। मनुष्य के विनाश का कारण अहंकार ही होता है। सहजता और सौम्यता बड़प्पन के गुण हैं। मनुष्य को अहंकार से दूर रहकर भगवान का स्मरण करना चाहिए।
यह प्रवचन गांव हरौथा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पं. उदयचन्द्र शास्त्री ने दिए। उन्होंने आगे कहा कि जब श्रीकृष्ण ब्रज को छोड़ कर चले जाते है तो सारी गोपियां उनके विरह में व्याकुल हो उठती है। उनकी वेदना को देख कर श्रीकृष्ण उधव को उन्हें ज्ञान देने के लिए भेजते है। तो गोपियों उनसे कहती है कि अरे ऊधो हम तो श्रीकृष्ण की प्रेम पुजारन है हमें तुम्हारे ज्ञान से कोई मतलब नहीं, हमें तो सिर्फ अपने कृष्ण से मतलब है।
फोटो : जामुना में भंडारा
अतरौली : क्षेत्र के गांव जामुना स्थित टीला मंदिर पर आयोजित भागवत कथा में कथा के समापन के बाद मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया गया। भडारें का प्रसाद ग्रहण करने के लिये काजिमाबाद, रायपुर मुज्जफता, नगला शेरपुर, सहनौल आदि गांव के लोग आये। इस मौके पर अंजली, मीनू, प्रिया, रेखा, आरती, पायल, रितू, पिंकी, प्रियंका, भारती, लक्ष्मी, कोमल जैन, ऊषा, मेघा, डौली, अनपुम, अर्चना, साधना, सुरभि, ग्राम प्रधान चन्द्रपाल सिंह, मुकेश डीलर, कृष्णा भइया, मुकेश लोधी, जयशंकर प्रसाद, महेशचन्द्र शर्मा, कैलाश गोस्वामी, प्रिंस वाष्र्णेय, नीशू आदि थे।
फोटो : निकली कलशयात्रा
अतरौली : नगर के मोहल्ला श्रीराम नगर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मोहल्ला निवासी लोगों की ओर से शुरू हो गई है। श्रीमद भागवत से पूर्व नगर में मंगल कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। मोहल्ला श्रीराम नगर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद कथा वाचक श्यामसुंदर पाठक ने कथा सुनाई। इस दौरान अनीता, सीमा देवी, रेखा, बबली, पल्लवी, रजनी, पूजा, पुष्पा, देवकुमारी, मीनू, संजू, सौनू, कंचन, रूबी, मंजू देवी, ममता, शालू आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।