राम नाम जपने से होता है पापकर्मो का नाश : शरणदास
अलीगढ़ : राम नाम का जप करने मात्र से ही जीव जीवन भर के समस्त पापकर्मो से मुक्ति मिल जाती है। लंका पर चढ़ाई करने हेतु समुद्र पर पुल बनाने के लिए नल-नील द्वारा श्रीराम नाम लिखकर जो पत्थर समुद्र में डाला गया वही पत्थर तैरता नजर आया। इससे पता चलता है कि राम के नाम में भी अपार शक्ति है।
यह बातें श्रीकृष्णा मन्दिर में चल रही श्रीराम कथा के अंतिम दिन कथा व्यास सतगुरु शरणदास महाराज ने कहीं। उन्होनें कहा कि कि मनुष्य को संसार की सारी बुराइयों से दूर रहकर प्रभु भक्ति में लीन होकर भजन करना चाहिए। इस प्रकार सारे दुखों से मुक्ति मिल जाती है। जो जीव आजीवन पाप कर्म करने के बाद मरते समय भी राम नाम का जाप करता है उसको भी कल्याण हो जाता है। रावण ने भी मरने से पहले प्रभु श्रीराम तुम्हारी सदा ही जय हो कहकर अपने प्राण त्यागे थे। जिसके चलते उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। कथा के दौरान अशोक माहेश्वरी, सत्यप्रकाश माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, अरुण माहेश्वरी, शैलेन्द्र माहेश्वरी, डा. क्षेमवीर सिंह, विनोद वाष्र्णेय, सतीश माहेश्वरी, गौरव माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, प्रांजुल माहेश्वरी, अजय शर्मा, मनीष माहेश्वरी, शैलेष माहेश्वरी सहित अन्य बहुत से लोग मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।