गीत जब मर जाएंगे तो क्या रह जाएगा
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के अध्यक्ष पद्मभूषण कवि गोपालदास नीरज का 89वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके को यादगार बनाने के लिए शाम कवि सम्मेलन के नाम कर दी गई, जिसमें नामवर कवियों ने कविता पाठ किया।
रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज एवं केपी सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह व सम्मेलन में डीएम आलोक कुमार, मंगलायतन विवि के वीसी प्रो. सतीश चंद्र, केपी सोसाइटी के अध्यक्ष वीएस कमठानिया समेत कई लोग मौजूद थे। गोपालदास नीरज ने 'गीत जब मर जाएंगे तो क्या रह जाएगा, एक सिसकता आंसुओं का कारवां रह जाएगा' कविता का पाठ कर सम्मेलन का आगाज किया। कवि सुरेंद्र सुकुमार ने 'हर ओर छा गए हैं परधान जी के बेटे, सत्ता में आ गए हैं परधान जी के बेटे' कविता के जरिए राजनीति में पारिवारिक घुसपैठ की ओर इशारा किया। डॉ. विष्णु सक्सेना ने 'प्यार गैरों पर भी बरसाइए सावन की तरह' पढ़कर दूसरों को अपना बनाने का संदेश दिया। हरीश बेताब ने 'ऐसा न हो सत्तावन की हवा चले, हर घर से बेटी तलवार लिए निकले' से दिल्ली में दरिंदगी करने वालों को सजाए मौत की मांग की। रिहाना शाहीन, ब्रजेश आरती, प्रेम किशोर पटाखा, विश्वजीत सिंह समेत कई कवियों ने अपनी-अपनी नजम से कवि सम्मेलन की शाम को रोशन किया।
----
मैं तो पिंजरे की मैना
अलीगढ़ : दामिनी का दर्द अब पूरे समाज का दर्द है। इसे जड़ से मिटाने के लिए अब कवि सम्मेलनों में भी आवाज गूंजने लगी है। नीरज जी के जन्मदिन पर कवियों ने उन्हें स्वप्नद्रष्टा बताया। कहा, नीरज जी ने आज से 40 वर्ष पहले लड़कियों का दर्द समझ कर गीत लिखा था। मां मत हो नाराज मैंने खुद ही की ना मैली चुनरिया.। नीरज जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में नव साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ने कार्यक्रम आयोजित किया। मैट्रो के महाप्रबंधक एसके सिन्हा ने कहा कि नीरज जी ने लगातार 70 वर्ष तक मंचों, गोष्ठियों एवं कवि सम्मेलनों में कविता पाठ किया, जो किसी भी कवि के लिए गौरवान्वित की बात है। अकादमी के सचिव हरिकिशन संतोषी ने कहा कि गोपालदास जी के गीत दिल को छू जाने वाले होते हैं। कार्यक्रम के अंत में पल्लव संतोषी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सुरेंद्र मोहन यादव, नागेंद्र पांडेय, आपी सक्सेना, हरीश बेताब, चौधरी विश्वजीत सिंह, डा. राजकुमार सक्सेना, बीपी त्यागी, एसपी सहाय, अमरदीप मैसी आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।