Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Party in Metro: अब आप मेट्रो में कर सकेंगे पार्टी, बस जमा करने होंगे 500 रुपये; जानिए बुकिंग का पूरा प्रोसेस

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:33 PM (IST)

    आगरा मेट्रो अब जन्मदिन और किटी पार्टियों के लिए एक अनूठा विकल्प प्रदान करती है। मात्र 500 रुपये की बुकिंग फीस और प्रति यात्री किराए के साथ, लोग मेट्रो कोच में अपनी पार्टी मना सकते हैं। यूपीएमआरसी कोच को सजाता है और यह सुनिश्चित करता है कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। तीन दिन पहले बुकिंग करानी होती है। अब तक 100 से अधिक जन्मदिन समारोह और 50 से अधिक किटी पार्टियां मेट्रो में आयोजित की जा चुकी हैं, जो यात्रियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करती हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आगरा। अगर आप जन्म दिवस या फिर किटी पार्टी को कुछ खास बनाना चाहते हैं। नए तरीके से और इसे यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो मेट्रो से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। 500 रुपये जमा कीजिए और आराम से पार्टी मनाइए। चाहे जितने लोग इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बशर्ते आपको तीन दिन पूर्व इसकी बुकिंग करानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी में कितने लोग शामिल होंगे और किस तरीके का कार्यक्रम होगा। यह सब कुछ बताना होगा। बुकिंग के बाद उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन(यूपीएमआरसी) की टीम संबंधित कोच में गुब्बारे सहित अन्य से सजावट करेगी और इस बात का ध्यान रखेगी कि आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

    हालांकि मेट्रो में जितना सफर करेंगे। इसका किराया अलग से प्रति यात्री के हिसाब से देना होगा। यह किराया 10, 15 और 20 रुपये तय है। शहर में सात मार्च 2024 को छह किमी लंबे ट्रैक पर मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। इसमें तीन किमी एलीवेटेड और तीन किमी भूमिगत ट्रैक है।

    शुरुआत से ही यूपीएमआरसी ने जन्म दिवस या फिर किटी पार्टी मनाने का पैकेज दिया है। अब तक 100 से अधिक जन्म दिवस समारोह और 50 से अधिक किटी पार्टी हो चुके हैं। समारोह के पीछे मेट्रो के सफर का आनंद लेना है। मेट्रो में जन्म दिवस मना चुके मोहक मिश्र कहते हैं कि हर साल वह होटल या फिर घर में जन्म दिवस मनाते थे। पहली बार मेट्रो में जन्म दिवस मनाया। यह यादगार लम्हा है।

    मेट्रो में बैठकर केक काटा और सभी साथियों ने गाना भी गाया। जयपुर हाउस के श्रेयांश गुप्ता कहते हैं कि मेट्रो में जन्म दिवस शानदार है। चलती हुई ट्रेन और उस पर सभी दोस्त। सभी ने खूब मौज मस्ती की। अगले साल फिर से मेट्रो में ही समारोह करेंगे। किटी पार्टी मना चुकी पूनम गोयल कहती हैं कि पहली बार यह आइडिया आया और सभी सहेलियों ने खूब मजे किए। 

    न गंदा होने पाए कोच

    जन्म दिवस समारोह या फिर किटी पार्टी के दौरान कोच गंदा नहीं होना चाहिए। इसके लिए यूपीएमआरसी अधिकारियों द्वारा आयोजक को जानकारी भी दी जाती है। खासकर केक काटने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जाता है। पार्टी के दौरान सीसीटीवी कैमरों से इसकी निगरानी भी की जाती है। 

    100 से अधिक हो चुके हैं समारोह

    यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र का कहना है कि मेट्रो में 100 से अधिक जन्म दिवस समारोह हो चुके हैं। अगर किटी पार्टी की बात की जाए तो इनकी संख्या 50 है। मेट्रो के संचालन को सवा साल हो चुका है। हर दिन पांच हजार से अधिक यात्री मेट्रो में सफर करते हैं। छह में से किसी भी मेट्रो स्टेशन से कार्यक्रम के तीन दिन पूर्व बुकिंग कराई जा सकती है। 500 रुपये और प्रति यात्री किराया अलग से देना होता है। वर्तमान में किराया 10, 15 और 20 रुपये है।