UP City Name Change: यूपी के इस नगर का भी 367 साल बाद बदल गया नाम, ऑपरेशन सिंदूर पर रखा नया नेम
आगरा जिला पंचायत ने फतेहाबाद का नाम बदलकर सिंदूरपुरम करने और बादशाही बाग का नाम ब्रह्मबाग करने का प्रस्ताव पारित किया है। फतेहाबाद का नाम 367 साल पहले औरंगजेब ने अपनी जीत के बाद रखा था। अब इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' की विजयगाथा को समर्पित करते हुए सिंदूरपुरम किया जाएगा, जबकि बादशाही बाग का नाम ब्रह्मोस मिसाइल के नाम पर ब्रह्मबाग होगा। यह कदम भारत की सांस्कृतिक और सामरिक चेतना को दर्शाने के लिए उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। औरंगजेब की जीत पर 367 वर्ष पूर्व रखे नाम फतेहाबाद का नाम अब सिंदूरपुरम होगा। जो आपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को समर्पित होगा। जिला पंचायत ने सोमवार को प्रस्ताव पारित करके फतेहाबाद का नाम सिंदूरपुरम करने की सरकार से सिफारिश की। साथ ही ब्रह्मेस मिसाइल के नाम पर बादशाही बाग का नाम भी ब्रह्मबाग रखने का निर्णय लिया गया।
सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने बोर्ड बैठक में विरासत को सहेजने के साथ विकास के तमाम निर्णय लिए। करीब 400 वर्ष पूर्व फतेहाबाद का नाम सामूगढ़ था। वर्ष 1658 में सामूगढ़ में औरंगजेब का अपने भाई दाराशिकोह से युद्ध हुआ। जिसमें जीतने के बाद औरगंजेब ने सामूगढ़ का नाम बदलकर फतेहाबाद कर दिया था।
अब 367 वर्ष बाद जिला पंचायत ने सोमवार को बैठक के बाद आपरेशन सिंदूर के नाम पर फतेहाबाद का नाम बदलकर सिंदूरपुरम और बादशाही बाग का नाम ब्रह्मेस मिसाइल के नाम पर ब्रह्मबाग करने का प्रस्ताव पास किया। सिंदूरपुरम का उद्देश्य आपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को समर्पित होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक और सामरिक चेतना को दर्शाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चंद्र समेत क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।