Agra News: LIC बिल्डिंग से कूदा हाथरस का युवक, तड़प-तड़पकर मौत, मदद के लिए नहीं आया कोई, तमाशा देखती रही भीड़
Agra News In Hindi संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से युवक गिर गया। युवक की शिनाख्त हाथरस के जलेसर अड्डा मस्जिद के पास रहने वाले 27 वर्षीय आशीष बधौतिया के रूप में हुई। मृतक का बैग सातवीं मंजिल की सीढ़ियों के पास मिला। बैग में मोबाइल समेत अन्य सामान मिला। पुलिस ने स्वजन को युवक की आत्महत्या की दी सूचना।

जागरण संवाददाता, आगरा। संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग से एक युवक नीचे गिर गया। तेज आवाज होने से लोगों की नजर गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। युवक को तड़पता देख एक ऑटो चालक उसे लेकर एसएन मेडिकल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त हाथरस के जलेसर अड्डा मस्जिद के पास रहने वाले आशीष बधौतिया के रूप में हुई है।
चुपके से बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया युवक
मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब आशीष एलआईसी बिल्डिंग आया। चुपके से बिल्डिंग की छत पर पहुंच गया। कुछ देर बाद वो नीचे गमलों पर गिरा। तेज आवाज होने से लोगों की नजर उस पर पड़ी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक आटो चालक ने उसे लोगों की मदद से ऑटो में डाला और एसएन मेडिकल कालेज ले गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सातवीं मंजिल की सीढ़ी पर मिला बैग
मृतक का बैग सातवीं मंजिल की सीढ़ियों पर मिला। बैग में उसका आधार कार्ड और किनारे के जेब में मोबाइल रखा मिला है। बैग में रखा मोबाइल लगातार बज रहा था। पुलिस ने कॉल रिसीव की और स्वजन को मौत की सूचना दी। स्वजन ने उसके अवसाद में होने की सूचना दी है।
ये भी पढ़ेंः बहू की डिमांड से टेंशन में फैमिली; पूरी नहीं हुई तो उठाया ऐसा कदम कि पति परेशान, बीवी को अब भुगतना होगा ये अंजाम!
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। स्वजन के आने पर जानकारी हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।