Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेश को जेल में मिल रही थी हत्या की धमकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 08:43 PM (IST)

    पिता ने डेढ़ माह पहले जिला जेल पुलिस चौकी पर दी थी तहरीर अब जेल में बंदी योगेश की मौत पर स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

    Hero Image
    योगेश को जेल में मिल रही थी हत्या की धमकी

    आगरा, जागरण संवाददाता। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को जेल में कुछ कैदी हत्या की धमकी दे रहे थे। वे उससे मारपीट कर चौथ मांग रहे थे। इस संबंध में आरोपित के पिता ने डेड़ माह पहले ही पुलिस से लिखित शिकायत की थी। अब उसकी मौत के बाद स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वे जेल प्रशासन द्वारा बताई गई खुदकुशी की कहानी को मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 मार्च को एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता अपने पति के साथ एत्माद्दौला क्षेत्र में अपने मायके जा रही थी। झरना नाले के पास उसे रोककर युवकों ने पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो भी बना ली थी। इस मामले में पुलिस ने गौरी शंकर, मोनी और योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी आरोपित जिला जेल में बंद हैं। सोमवार शाम को योगेश जेल में अंगोछे से बने फंदे से लटका मिला था। जेल प्रशासन ने इसे खुदकुशी बताया है। मगर, स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। योगेश के पिता विजय ने बताया कि जेल में कुछ कैदी योगेश को धमकाकर उससे चौथ मांग रहे थे। घर से रुपये मंगाने को भी दबाव बना रहे थे। रुपये न देने पर वे हत्या करने की धमकी दे रहे थे। योगेश ने उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद 11 मई को विजय ने जिला जेल पुलिस चौकी पर लिखित शिकायत की थी। उसमें इस बात का जिक्र था। विजय का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उसके चेहरे पर नाखूनों के निशान हैं और दांत टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि बेटे ने दो सप्ताह पहले काल की थी। उसने कहा था कि उसे जेल में रुपयों की जरूरत है। दो हजार रुपये भेज दो। रविवार को वे मिलाई करने गए थे। कुछ सामान और पांच सौ रुपये उन्होंने योगेश के पास पहुंचाए थे। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

    विजय ने बताया कि योगेश भगवान टाकीज पर एक गैरिज में डेंटिंग करता था।

    comedy show banner
    comedy show banner