Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    You Tuber of Agra: You Tube की दुनिया में ताजनगरी की शान बना शहर का ये बेटा, जानिए क्या हैं उपलब्धियां

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 07:07 AM (IST)

    You Tuber of Agra यू-ट्यूब पर ताजनगरी के नवनीत पाठक पंडित ने धमाल मचा रखा है। तीन साल में यू-ट्यूब पर 80 वाइन 40 करोड़ व्यूवर्स। ...और पढ़ें

    Hero Image
    You Tuber of Agra: You Tube की दुनिया में ताजनगरी की शान बना शहर का ये बेटा, जानिए क्या हैं उपलब्धियां

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी आगरा के टैलेंट की कमी नहीं है। खेल की दुनिया से लेकर अभिनय की दुनिया तक में यहां का सिक्का चलता है। अब You Tube के संसार में भी आगरा ने अपनी धाक जमा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामबाग के गोकुल नगर के रहने वाले नवनीत का यूटूयूब पर ‘चूचू के फन्स’ चैनल इन दिनों देश के साथ-साथ दुनिया के ब्रज भाषी युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। आगरा शहर से यूटुब से गोल्डन प्ले बटन प्राप्त करने वालो में नवनीत पाठक का नाम पहले नंबर पर है। फेसबुक पेज पर ‘चूचू के फन्स’ के अंतर्गत बनीं 80 वाइन को अभी तक 40 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। यू ट्यूब पर 10 लाख 80 हज़ार लोगों ने इनका चैनल सब्स्क्राइब कर रखा है वही दूसरी ओर फेसबुक पर भी धमाल मचा रखा है। फ़ेस्बुक पर चूचू फंस के 11 लाख से भी ज़ायद फ़ोल्लवेरस है ।

    यू-ट्यूबर नवनीत पाठक का कहना है कि उनका मकसद यू ट्यूब की दुनिया में बनने वालीं वाइन का बेताज बादशाह बनना है। इस मुकाम को वो हासिल करके रहेंगे। वहीं बेटे की कामयाबी पर उनके मां-बाप भी बेहद खुश हैं।

    स्कूल बंक कर बनाए वीडियो

    आगरा पब्लिक स्कूल में पढ़े नवनीत ने कई बार स्कूल बंक कर वाइन बनाईं। इस कारण स्कूल में उनकी पिटाई भी हुई। नवनीत पाठक की अब तक सबसे ज्यादा जो वीडियो देखा गया है, वो है 'टाइप्स ऑफ़ पीपल इन होली' । इसके अलावा भी उनके कई वीडियो है, जो खूब देख जा रहे हैं।

    बेटे पर गर्व

    नवनीत पाठक के पिता मोहन सिंह पाठक और मां संजू पाठक का कहना है कि नवनीत को बचपन से ही डान्स ओर ऐक्टिंग करने का शौक था। पढ़ाई में सिर्फ उतना ही मन लगता था, जितने में क्लास पास हो जाए। आज हमें इस बात का गर्व होता है कि हमारा बेटा यू ट्यूब पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।

    अचीवमेंट

    1- बेस्ट कॉमेडियन ऐक्टर 2014 & 2015 (नैशनल अवार्ड विनर )

    2- सिल्वर व गोल्डन प्ले बटन (यूटूब अवार्डस)