Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर कांड में दबंगई दिखा रही योगी सरकार: राज बब्बर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 07:54 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि गोरखपुर हादसे में योगी सरकार की दबंगई हावी है। पीडि़तों की एफआइआर और बच्चों के पोस्टमार्टम नहीं होने दिए।

    गोरखपुर कांड में दबंगई दिखा रही योगी सरकार: राज बब्बर

    आगरा (जेएनएन)। गोरखपुर की घटना में इतनी मौतों के बावजूद सरकार और अधिकारी लोगों को बरगलाकर लीपा-पोती करने में जुटे हैं। पीडि़तों की एफआइआर दर्ज नहीं हो रही और मृत बच्चों के पोस्टमार्टम तक नहीं कराए गए। हालात को संदेहास्पद बनाया जा रहा है। ये दबंगई और तानाशाही है, जो योगी सरकार ने पूरे मामले में अब तक दिखाई है। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बोले, निष्पक्ष सरकार में न्यायिक प्रक्रिया को सबसे ज्यादा पारदर्शी और मजबूत रखा जाता है, लेकिन यहां तो जांच में भी मनमानी की जा रही है। जांच कमेटी सरकार के हिसाब से रिपोर्ट दे रही है, इसलिए उंगलियां भी उठ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंबाढ़ से मौत या किसी के भूखा सोने पर सीधे दोषी होगा प्रशासन: योगी

    स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के अगस्त में होने वाली मौतों को सामान्य बताने वाले बयान को उन्होंने असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि ये हाल तब है, जब वह खुद को लाल बहादुर शास्त्री का रिश्तेदार बताते हैं। इस बयान के बाद उन्हें अपना नाम शास्त्री जी के नाम से अलग कर लेना चाहिए। प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष ने कई गांवों का दौरा कर किसानों की समस्या सुनकर उनकी आवाज उठाने का भरोसा दिया। 

    यह भी पढ़ें:जयंत की गिरफ्तारी पर आक्रोशः रालोद कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला फूंका

    comedy show banner
    comedy show banner