Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल के डाउन स्ट्रीम में यमुना सबसे अधिक प्रदूषित

    By Nirlosh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 04:28 PM (IST)

    यूपीपीसीबी ने जनवरी से अक्टूबर तक की रिपोर्ट की जारी डीओ बीओडी और टोटल कालिफार्म मानक से अधिक रहे यमुना में सीधे गिर रहे हैं नाले शोधन को बनाए जाने है ...और पढ़ें

    Hero Image
    ताजमहल के पास यमुना सर्वाधिक प्रदूषित है।

    आगरा, जागरण संवाददाता आगरा में यमुना ताजमहल के नजदीक सबसे अधिक प्रदूषित पाई गई है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में ताजमहल के डाउन स्ट्रीम में टोटल कालिफार्म (मानव व जीव अपशिष्ट) की मात्रा तीनों सैंपलिंग प्वाइंट में सर्वाधिक दर्ज की गई। यहां टोटल कालिफार्म 92 हजार एमपीएन दर्ज किया गया जो कि सितंबर में 42 हजार रहा था। इसमें दोगुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर महीने दो बार यमुना जल की सैंपलिंग जांच के लिए करता है। अप स्ट्रीम में कैलाश घाट व वाटर वर्क्स और डाउन स्ट्रीम में ताजमहल पर सैंपलिंग की जाती है। इन सैंपलों की जांच यूपीपीसीबी द्वारा आगरा और लखनऊ में कराई जाती है। यूपीपीसीबी द्वारा हाल ही में वेबसाइट पर अक्टूबर की रिपोर्ट अपलोड की गई है। रिपोर्ट के अनुसार तीनों सैंपलिंग प्वाइंट पर यमुना जल में टाेटल कालिफार्म की मात्रा मानक के कई गुना अधिक दर्ज की गई। अक्टूबर में यह कैलाश पर यह सितंबर के समान रही, जबकि वाटर वर्क्स पर इसमें कुछ वृद्धि दर्ज की गई। ताजमहल पर सितंबर की अपेक्षा टोटल कालिफार्म की मात्रा अक्टूबर में दोगुना से अधिक रही। सितंबर में बारिश के चलते नालों में गंदगी बह जा रही थी। अक्टूबर में यमुना में पानी कम होने से वो ताजमहल के पास स्थिर हो गई। इसके चलते यमुना में प्रदूषण बढ़ा। बायो आक्सीजन डिमांड (बीओडी) सभी जगह मानक से अधिक रहा। डिजाल्व आक्सीजन (डीअो) कैलाश व वाटर वर्क्स पर ठीक रही, लेकिन ताजमहल पर यह मानक से कम रही। डीओ मानक के अनुरूप नहीं होने पर मछलियां दम तोड़ने लगती हैं।

    यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने बताया कि यमुना के डाउन स्ट्रीम में प्रदूषण अधिक होने की वजह उसमें गिरते हुए नाले हैं। इनके पानी के शाेधन को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए जाने हैं।

     

    सैंपलिंग प्वाइंट पर यह रही स्थिति

    अप स्ट्रीम कैलाश घाट

    माह, डीओ, बीओडी, टोटल कालिफार्म, फीकल कालिफार्म

    जनवरी, 4.7, 11.6, 38000, 22000

    फरवरी, 4.6, 11.5, 33000, 18000

    मार्च, 5.4, 13.2, 52000, 21000

    अप्रैल, 6.3, 9.6, 33000, 13000

    मई, 7.8, 8.4, 33000, 13000

    जून, 7.1, 9.2, 34000, 16000

    जुलाई, 7.2, 11.6, 32000, 11000

    अगस्त, 5.9, 11.2, 31000, 15000

    सितंबर, 6.0, 12.0, 31000, 11000

    अक्टूबर, 7.6, 11.2, 31000, 13000

    औसत, 6.3, 11.0, 34800, 15300

     

    अप स्ट्रीम वाटर वर्क्स

    माह, डीओ, बीओडी, टोटल कालिफार्म, फीकल कालिफार्म

    जनवरी, 4.1, 12.4, 52000, 30000

    फरवरी, 4.3, 14.4, 48000, 21000

    मार्च, 5.2, 13.6, 63000, 22000

    अप्रैल, 5.7, 10.4, 49000, 17000

    मई, 7.3, 9.2, 44000, 18000

    जून, 6.7, 10.8, 45000, 17000

    जुलाई, 6.9, 12.8, 42000, 15000

    अगस्त, 5.1, 13.6, 42000, 22000

    सितंबर, 5.7, 13.6, 36000, 15000

    अक्टूबर, 7.0, 12.8, 42000, 16000

    औसत, 5.8, 12.4, 46300, 19300

     

    डाउन स्ट्रीम ताजमहल

    माह, डीओ, बीओडी, टोटल कालिफार्म, फीकल कालिफार्म

    जनवरी, 3.9, 14.8, 110000, 35000

    फरवरी, 4.0, 16.4, 110000, 44000

    मार्च, 5.1, 14.4, 110000, 46000

    अप्रैल, 5.4, 11.2, 89000, 52000

    मई, 7.1, 10.0, 79000, 46000

    जून, 5.6, 11.6, 78000, 43000

    जुलाई, 6.3, 14.8, 70000, 28000

    अगस्त, 4.8, 15.2, 92000, 37000

    सितंबर, 5.5, 14.4, 42000, 27000

    अक्टूबर, 5.1, 14.4, 92000, 44000

    औसत, 5.3, 13.7, 87200, 40200

     

    जल प्रदूषण के लिए निर्धारित मानक

    -डिजाल्व आक्सीजन: यह पीने के पानी में छह, नहाने के पानी में पांच और शोधन के बाद चार मिलीग्राम प्रति लीटर से कम नहीं होनी चाहिए।

    -बायोकेमिकल आक्सीजन डिमांड: यह पीने के पानी में दो, नहाने के पानी में तीन और शोधन के बाद तीन मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    -टोटल कालिफार्म: यह पीने के पानी में 50, नहाने के पानी में 500 और शोधन के बाद 100 मिली लीटर में 5000 मोस्ट प्रोबेबल नंबर से अधिक नहीं होना चाहिए।