World School Games: वर्ल्ड स्कूल गेम्स खेलने के लिए आगरा के प्रणव का चयन, ख्वाब पूरा करने में फंड का रोड़ा
फ्रांस में होने वाले गेम्स के लिए हुआ जिमनास्ट का चयन। प्रतियोगिता में भाग लेने को स्वयं उठाना होगा पूरा खर्चा। प्रतिभाशाली खिलाड़ी का परिवार पैसे की व्यवस्था करने में जुटा। पुणे में पिछले दिनों हुए ट्रायल में हुआ था प्रणव का चयन।

आगरा, जागरण संवाददाता। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रतिभाशाली जिमनास्ट प्रणव मिश्रा के वर्ल्ड स्कूल गेम्स खेलने के ख्वाब की राह में फंड का रोड़ा अटक गया है। पुणे में हुए ट्रायल के आधार पर प्रणव का चयन फ्रांस में होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए हुआ है। गेम्स में खेलने के लिए उन्हें आने-जाने, रहने व खाने का खर्चा स्वयं वहन करना होगा। अगर उनका परिवार पैसे की व्यवस्था नहीं कर सका तो प्रणव का ख्वाब टूट सकता है।
अाइएसएफ 19वें वर्ल्ड स्कूल समर जिमनास्टिक गेम्स फ्रांस के नोरमंडी में 14 से 22 मई तक होंगे। गेम्स के लिए भारतीय टीम के चयन को पुणे में 20 मार्च को ट्रायल हुआ था। इसमें अंडर-18 आयु वर्ग में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्ट प्रणव मिश्रा सफल रहे। उनका चयन वर्ल्ड स्कूल समर जिमनास्टिक गेम्स के लिए हुआ है। गेम्स में भाग लेने के लिए उन्हें 2.5 लाख रुपये की व्यवस्था करनी होगी, जो उनकी राह में मुश्किल बन सकती है। प्रणव वर्ष 2017 में स्कूल नेशनल सब-जूनियर चैंपियन, 2017 में ही मुंबई में हुई प्रतियोगिता में सब-जूनियर नेशनल चैंपियन, वर्ष 2018 में स्कूल नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। प्रणव ने पिछले वर्ष 26 से 31 अक्टूबर तक बांग्लादेश के ढाका स्थित शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में हूई पांचवीं सेंट्रल साउथ एशियन आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
जिमनास्टिक कोच राममिलन यादव ने बताया कि प्रणव के पिता प्रदीप कुमार मिश्रा हाईकोर्ट में वकील हैं। परिवार काफी बड़ा है। वह फंड की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। शहरवासियों और खेल संस्थाओं का सहयोग मिले तो प्रणव का वर्ल्ड स्कूल गेम्स खेलने का प्रणव का सपना साकार हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।