Agra News: पोर्न वेबसाइट पर डाल दी महिला की फोटो और वीडियो, इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल में अपनाएं ये सावधानियां
Agra News सोशल साइट्स पर तमाम तरह की जानकारी मौजूद हैं जो एक तरफ लोगों को जागरूक करती हैं तो कई इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं। एक ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है। महिला को लोगों के फोन पहुंचने पर हुई जानकारी
आगरा, जागरण संवाददाता। पोर्न वेबसाइट पर युवक ने महिला के फोटो और फोन नंबर डाल दिए। महिला के पास अजनबी लोगों के फोन पहुंचने शुरू हो गए। जिससे उसे अपने साथ हुई घटना का पता चला तो होश उड़ गए। मामले में एसएसपी से शिकायत करने न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही साइबर सेल को भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
तीन दिन से अजनबी लोगों के आ रहे थे फोन
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का है। महिला के पास तीन दिन से अजनबी लोगों के फोन आ रहे थे। फोन करने वाले उससे अश्लील बातें करते। जिससे महिला परेशान थी। इस दौरान एक फोन करने वाले से महिला को पता चला कि उसकी फोटो, वीडियो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। उसका मोबाइल नंबर भी वेबसाइड पर डाल दिया गया है।
तनाव में आई महिला
महिला ने वेबसाइट पर अपने वीडियो, फोटो और फाेन नंबर देखा तो तनाव में आ गई। उसने स्वजन को इसकी जानकारी दी। उन्हें इसका पता चला तो वह परेशान हो गए। मामले में एसएसपी के यहां शिकायत करने के साथ ही पोर्न वेबसाइट से उक्त वीडियो हटवाने के लिए एसएसपी के यहां शिकायत की थी। महिला की शिकायत पर न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल को आरोपित का पता लगाने के साथ ही महिला के फोटो वेबसाइट से हटवाने के निर्देश दिए गए हैं।
रहें सावधान
किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रैंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें जबतक कि उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल न कर लें।
-अगर कोई व्यक्ति आपको गलत मैसेज भेज रहा है तो उसके नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें।
-सोशल नेटवर्किंग साइट पर भूलकर भी अपना मोबाइल नंबर शेयर न करें।
-अपने हर अकाउंट का एक पासवर्ड रखने की बजाय अलग-अलग पासवर्ड रखें।
-अपने मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का स्क्रीन लॉक रखें ताकि अगर आपका मोबाइल किसी गलत हाथ में चला जाए तो उसमें मौजूद आपका व्यक्तिगत डाटा चोरी न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।