Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Carnival Agra: चिल्ड्रंस डे पर खास रहा विंटर कॉर्निवल, बच्चाें ने की मिनी डिज्नीलैंड में जमकर मस्ती

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:10 PM (IST)

    Winter Carnival Agra बाल दिवस पर आगरा विंटर कार्निवाल में बच्चों ने जमकर की मस्ती। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम। फैंसी ड्रेस के साथ कत्थक व डांस की शानदार बाल प्रस्तुतियां रही। बच्चों ने झूलों की मस्ती के साथ की गन शूटिंग और टॉय ट्रेन की सवारी।

    Hero Image
    Winter Carnival Agra: विंटर कार्निवल में मस्ती करते बच्चे।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में चल रहे विंटर कॉर्निवल में सोमवार का दिन कुछ खास रहा। चिल्ड्रंस डे का मौका था और यहां लगे मिनी डिज्नीलैंड में बच्चाें ने जमकर मस्ती की। मम्मी पापा शापिंग में बिजी रहे तो बच्चे अलग अलग झूलाें का आनंद लेने में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Railway News: तेज आवाज में बजाया गाना तो जाना पड़ सकता है जेल, ध्यान से पढ़ें रेलवे के ये नये नियम

    विंटर कार्निवल के मंच पर प्रस्तुति देते बच्चे। 

    बच्चाें के फैंसी ड्रेस ने मोहा मन

    रावी इवेंट्स के सहयोग से कोठी मीना बाजार ग्राउंड शाहगंज पर आयोजित विंटर कार्निवल मिनी डिज्नीलैंड क्राफ्ट मेले में बाल दिवस पर बच्चों ने जमकर मस्ती की। खिलौनों की दुकान के साथ झूलों पर अच्छी खासी भीड़ नजर आई। साथ ही बच्चों ने पॉपकॉर्न कैंडी के साथ बम्पिंग जंपिंग का आनंद लिया। बाल दिवस के उपलक्ष में आज विंटर कार्निवाल के मुक्ताकशी मंच पर दिशा किड्स किंग्डम स्कूल के बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो मैं प्रतिभाग किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न किरदार निभाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगत सिंह व चाचा नेहरू आदि के बहुत ही सुंदर रूप प्रस्तुत किए।

    डांस पर बजीं तालियां

    इस मौके पर कालिंदी इंस्टिट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूजिक के बच्चों ने बहुत ही शानदार कत्थक व नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। साथ ही गणेश वंदना की शुरुआत के साथ मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया गाने पर बहुत ही शानदार डांस प्रस्तुत किया। मोरे पिया गाने पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और इन छोटे-छोटे बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। मंच पर प्रस्तुति देने वाली वैष्णवी, अदिति, स्वाति, मेधावी और गौरांशी और सयेशा ने तो अपनी नृत्य से कार्निवाल में आने वाली जनता का मन मोह लिया। संस्था की निर्देशिका रोशनी गिडवानी, हरीश गिडवानी जीविशा और राहुल ने व्यवस्थाएं संभालीं। एकता डांस एकेडमी की संचालिका एकता जैन ने मंच संचालन किया।

    विंटर कार्निवल में देर शाम खरीदारी करते लोग। 

    एंट्री है फ्री

    मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा छोटे बच्चों के झूलों पर विशेष प्रकार की छूट भी दी गयी। ऊंट की सवारी से लेकर टॉय ट्रेन तक पर भी विशेष भीड़ देखने को मिली। मेले में विभिन्न प्रांतों से आए व्यापारियों, शिल्पकार अपने उत्पादों की बिक्री पर विशेष छूट भी दे रहे हैं। मेला आयोजन समिति के सचिव प्रदीप भदौरिया ने बताया कि मिनी डिज्नीलैंड क्राफ्ट मेले में खुर्जा की पॉटरी, आयुर्वेद का सामान, मेरठ का खादी, महाराष्ट्र का पापड़, राजस्थान की चटनी, संभल जिले की ज्वेलरी, प्रतापगढ़ का आंवला काफी पसंद आ रहा है। इवेंट कोऑर्डिनेटर अमित सूरी ने बताया कि मेला प्रतिदिन दोपहर दो से रात बजे तक खुला रहेगा, जिसमें प्रवेश पूर्णता निशुल्क है।  

    comedy show banner