Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: सावधान, आगरा के पास इस कस्बे में छाया है पागल सियार का आतंक, एक के बाद एक हमले में चार को किया घायल

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 02:53 PM (IST)

    सोमवार और मंगलवार लगातार दो दिन सियार के हमले से चार लोग घायल हो चुके हैं। एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। किरावली क्षेत्र के अछनेरा में इन दिनों एक सियार नरभक्षी जैसा होता जा रहा है।

    Hero Image
    अछनेरा थाना क्षेत्र में सियार कर रहा लगातार लोगों पर हमला।

    आगरा, जागरण टीम। शहर से सटे किरावली क्षेत्र में इन दिनों जंगली सियार का आतंक छाया हुआ। सियार हमला करके स्थानीय लोगों को लगातार घायल कर रहा है। सोमवार को सियार के हमले से चार स्थानीय निवासी घायल हो गए हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना अछनेरा के गांव विद्यापुर के मजरा नगला भरंगरपुर निवासी मछलादेवी 35 बर्ष पत्नी हरिविलाश सोमवार देर शाम को खेतों में शौच करने गई थी कि अचानक पीछे से पागल हुए जंगली सियार ने हमला कर उसकी आंख और पैर को काटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा घायल को सीएचसी किरावली लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए सीएचसी किरावली से जिला चिकित्सालय आगरा रैफर कर दिया। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह रोजाना की भांति दौड़ लगाने गए अभैदौपुरा निवासी नितिन 15 बर्ष पुत्र पिंकी सरपंच को नगला बहरावती मार्ग पर उक्त सियार ने बांये पैर में काट लिया जिससे काफी खून बहने लगा। मार्ग पर पहुंचे राहगीरों द्वारा घायल को सीएचसी पर लाया गया। दूसरी तरफ मंगलवार सुबह शौच को गयी गांव नगला बहरावती निवासी गुड्डी देवी 40 वर्ष पत्नी राजवीर सिंह पर उक्त सियार ने अचानक हमला कर बांये पैर और हाथ में काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया एवं गांव के ही 22 वर्षीय हम्मीर सिंह पुत्र रामवीर सिह को सुबह पैर में काटकर घायल करने के बाद तीनों घायलों को ही सीएचसी किरावली पर भर्ती कराया है।

    गांव नगला बहरावती के प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के मुकेश पुत्र गिर्राज सिंह व रोहिताश पुत्र रघुवीर सिंह बाजार से अपना सामान लेकर अपनी बाइकों से घर लौट रहे थे कि अचानक उक्त सियार ने रास्ते मे हमला किया जिससे उक्त बाइक सबार बाल बाल बचे। ग्रामीणों में उक्त जंगली सियार का भारी भय है । डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी परन्तु एक भी अधिकारी एवं वन कर्मी अब तक नहीं पहुंचा है। किरावली सीएचसी अधीक्षक डाक्टर राजकमल ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया है। तथा एक महिला मछला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner