Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pariwar Paramarsh Kendra: शादी-शक और अहं की लड़ाई पुलिस तक आई, पत्नी ने नहीं खाई पति की झूठी कसम

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 07:26 PM (IST)

    दो वर्ष पहले हुई है शादी और अब घर की तकरार पुलिस तक आ गई। पति ने कहा था पत्नी सच बोल रही है तो उसकी कसम खाए। परिवार परामर्श केंद्र में आए मामले में काउसंलर ने सुलह कराई और दोनों को एक साथ रहने पर राजी कराया।

    Hero Image
    परिवार परामर्श केंद्र में आए मामलों में हुई सुलह

    आगरा, जागरण संवाददाता। पति-पत्नी के एक दूसरे के प्रति सम्मान था। मगर, शक और अहं उन्हें पुलिस तक ले आया। यहां पर काउंसलर के सामने दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। जिस पर पत्नी के किसी आरोप पर पति ने काउंसलर के सामने उसकी कसम खाते हुए कहा कि यह बात सही नहीं है। पत्नी से कहा कि वह जो आरोप लगा रही है, उसकी कसम खाकर कहे कि वह सच है। जिस पर पत्नी ने उसकी झूठी कसम नहीं खाई। वह सुलह को तैयार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को दंपती काउंसलिंग के लिए आए थे। दंपती ने बताया कि उनकी शादी को दो वर्ष हुए हैं।पति एक फैक्ट्री में काम करते हैं। पति का आरोप था कि पत्नी बात-बात पर गुस्सा करती है।वह कुछ कहता है तो अनसुना कर देती है। जब मन करता है उसे खरी-खोटी सुना देती है। पत्नी की इस आदत से आए दिन घर में रार होती है।

    वहीं, पत्नी ने काउंसलर को बताया कि पति और ससुराल वाले उसे बात-बात पर ताना देते हैं। पति उसके साथ मारपीट पर आमादा हो जाता है। जिस पर पति ने काउंसलर के सामने कहा कि वह पत्नी का सम्मान करना है, उसे चाहता है। उसने पत्नी की कसम खाते हुए कहा कि उसने कभी उससे मारपीट नहीं की। पत्नी से कहा कि वह यदि वह सच बोल रही है तो उसकी कसम खाए।

    जिस पर पत्नी ने उसकी कसम नहीं खाई और खामोश हो गई।

    काउंसलर ने पति से कहा कि यदि पत्नी उसे प्यार नहीं करती तो उसकी झूठी कसम खा सकती थी। उसने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद पति को भी अपनी गलती का अहसास हुआ। वहीं, पत्नी को भी लगा कि वेबजह शक या अहं नहीं होना चाहिए। काउंसलर के समझाने पर राजी पति-पत्नी में सुलह हो गई।

    काउंसलिंग के बाद आठ जोड़ों में सुलह

    परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि 40 जोड़ों को काउंसलिंग के बुलाया गया था। जिसमें आठ जाेड़ों में सुलह हो गई। जबकि दो मामलों में मुकदमे के आदेश किए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner