Weekend Destination Agra: फ्री एंट्री होने पर ताजमहल पर उमड़ी भीड़, होटल हुए महंगे, अपना सकते हैं ये विकल्प
आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त तक सभी स्मारकाें में एंट्री है फ्री। गुरुवार को ताजमहल पर रही जबरदस्त भीड़। रक्षाबंधन द्वितीय शनिवार रविवार व स्वतंत्रता दिवस एक साथ हैं। होटल में कमराें के रेट भी बढ़ गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आजादी का अमृत महोत्सव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा स्मारकों को फ्री किए जाने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ उमड़ने से व्यवस्थाएं बुरी तरह ध्वस्त नजर आ रही हैं। शुक्रवार से लांग वीकेंड शुरू हो रहा है। गुरुवार तक ताजमहल पर रहे हालातों के चलते लांग वीकेंड में होने वाली स्थिति सोच से परे नजर आ रही है। पुलिस-प्रशासन द्वारा स्मारक के बाहर भीड़ को उचित तरीके से नियंत्रित नहीं किया गया तो गुरुवार की तरह हालात एक बार फिर बिगड़ सकते हैं।
एएसआइ ने अमृत महोत्सव में पांच से 15 अगस्त तक के लिए फ्री किया था। इस अवधि में ताजमहल देखने प्रतिदिन औसतन 50 हजार पर्यटक आए हैं। रविवार को 60 हजार से अधिक पर्यटक आए थे। शुक्रवार को रक्षाबंधन का अवकाश है। इसके साथ द्वितीय शनिवार, रविवार और सोमवार को स्वतंत्रता दिवस है। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालय तो खुलेंगे, लेकिन प्राइवेट आफिस बंद रहेंगे। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहता है।
गुरुवार को ताजमहल पर अधिक भीड़ के चलते पुलिस को लाठी फटकारी पड़ी।
इसके चलते शनिवार से सोमवार तक लांग वीकेंड में ताजमहल देखने पर्यटकों की अपार भीड़ उमड़ सकती है। पिछले शनिवार से गुरुवार तक निश्शुल्क प्रवेश की अवधि में ताजमहल पर पर्यटकों के अनुभव कटु ही रहे हैं। ताजमहल देखना उनके लिए नाकों चने चबाने जैसा हो गया है। पहले स्मारक में प्रवेश को कतार और फिर मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देखने को चमेली फर्श पर लंबी कतार में उनका अधिकांश समय बीता है। बच्चे व बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल में भीड़ प्रबंधन के इंतजाम किए जा रहे हैं। अगली बार जब भी स्मारक में पर्यटकों का प्रवेश निश्शुल्क किया जाएगा, तब भीड़ प्रबंधन को प्रभावी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
स्थानीय लोग अधिक
स्मारकों को देखने तो भीड़ उमड़ रही है, लेकिन शहर के होटल खाली पड़े हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि अभी तक स्थानीय पर्यटकों की भीड़ रही है, जिससे होटल खाली रहे हैं। लांग वीकेंड में 13 से 15 अगस्त की बुकिंग होने की उम्मीद है।
13 व 14 को महंगे हैं रूम
पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगाें की मानें तो 13 से 15 अगस्त तक के लांग वीकेंड में 13 व 14 अगस्त को होटलों में अच्छी बुकिंग है। सितारा होटलों ने कमरों के रेट बढ़ा दिए हैं। वह 15 से 22 हजार रुपये तक कमरे का किराया चार्ज कर रहे हैं।
अपना सकते हैं ये विकल्प
आगरा घूमने आ रहे हैं और रात यहीं गुजारनी है तो होटल बुकिंग पहले से ही कराकर आएं। दूसरी तरफ यदि ज्यादा महंगा होटल रूम नहीं लेना है तो ताजमहल के आसपास ठहरने की बजाय शहर में और भी तमाम होटल्स हैं, जो ताजमहल से थाेड़ी दूरी पर आपको बेस्ट और चीपेस्ट रेट दे सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर थाेड़ी माथापच्ची जरूर करनी पड़ेगी।
आगरा के आसपास की जगहें
आगरा के आसपास बहुत सी जगह घूमने की हैं, जो 50 किलोमीटर के दायरे में हैं। आगरा से 36 किलोमीटर पर फतेहपुरसीकरी, 50 किलोमीटर पर भरतपुर, 50 किलोमीटर पर धाैलपुर चंबल सेंचुरी, 50 किलोमीटर पर मथुरा−वृंदावन घूमे जा सकते हैं। ताजमहल के अलावा शहर में आगरा किला, सिकंदरा, एत्माद्दौला स्मारक देखने लायक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।