Wedding Cards: ये शादी के कार्ड रिश्तों में घोल रहे मिठास, निमंत्रण पत्र के साथ मिठाई मिनिएचर भी चलन में
Wedding Cards विवाह निमंत्रण पत्रिका पर ही खर्च हो रहे अब लाखाें रुपये। गोल्डन सिल्वर वुड प्लेटर्स ट्रे को नेट फ्लोवर्स पीटल्स बना रहे आकर्षक। विभिन्न वाक्स में ड्राइफ्रूट चाकलेट मिठाई भी रखी जा रही हैं साथ। कुछ लोग दे रहे मिनिएचर भी साथ में।

आगरा, अम्बुज उपाध्याय। शादी से जुड़ी हर रस्मों को खास बनाने के लिए सभी आयोजन के लिए अलग थीम पर तैयारियां हो रही हैं, तो रिश्तों में मिठास घोलने के लिए शादी कार्ड को भी खास बनाया जा रहा है। पेपर कार्ड तो परंपरागत चले ही आ रहे हैं, इनमें भी विभिन्न वैरायटी आ गई हैं। कार्ड को कुछ अलग बनाने और आकर्षक दिखाने के लिए पैकिंग कराई जा रही हैं। इसमें गोल्डन, सिल्वर, वुड प्लेटर्स एवं ट्रे को नेट, फ्लोवर्स, पीटल्स(पत्तियों) से सजाया जाता है। साथ ही रंगीन मोतियों और कैंडल का भी इनमें प्रयोग किया जा रहा है। पैकिंग में मौजूद बाक्स में ड्राइफ्रूट, चाकलेट, मिठाई सहित अन्य सामान रखे जा रहे हैं। पैकिंग और उसकी सजावट में प्रयोग होने वाले सामान का मूल्य लिया जाता है, जबकि बाक्स, विभिन्न जार में रखे जाने वाले ड्राइफ्रूट अन्य सामान ग्राहक को उपलब्ध कराना होता है।
ये भी पढ़ेंः आज जागेंगे देव, देवउठनी एकादशी पर जानिए क्या है पूजन विधि और व्रत कथा
समधी के लिए साथ लगाते सोने, चांदी का सिक्का
शादी कार्ड की पैकिंग खास दोस्तों के लिए तो कराई जा रही है, लेकिन समधी (दूल्हा, दुल्हन के पिता) के यहां निमंत्रण के लिए तो अलग ही बनवाया जा रहा है। इसमें ड्राइफ्रूट, मिठाई के साथ ही सोने और चांदी के सिक्के भी आकर्षक तरह से लगवाए जा रहे हैं। सोने का एक या दो सिक्का लगवाया जा रहा है, लेकिन चांदी के पांच और 11 सिक्कों से भी पैकिंग को आकर्षक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां भी लगवाई जा रही हैं। पैकिंग होती है, लेकिन ड्राइफ्रूट, मिठाई सहित अन्य सामान ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
खास दोस्तों की पसंद रखी जा रही ध्यान, शैंपेन, वाइन बास्केट भी
खास दोस्तों के लिए उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए शराब की बोतलें भी शादी कार्ड के साथ पैकिंग में दी जा रही है। इसमें बड़ी ब्रांड को सम्मिलित किया जा रहा है। वहीं शैंपेन, वाइन के लिए स्पेशल बास्केट बनवाई जाती हैं। बाक्स में इनके मिनिएचर भी प्रयोग हाे रहे हैं।
साड़ी और ज्वैलरी पैकिंग भी करा रहे
शादी में उपहार में देने के लिए साड़ी और दूसरे कपड़ों की पैकिंग कराई जा रही है। साथ ही दुल्हन को देने वाली ज्वैलरी की पैकिंग भी हो रही है। साड़ियों, जैंट्स, बच्चों के कपड़ों के लिए बाक्स पैकिंग के लिए साथ पेपर पैकिंग, रिविन पैकिंग भी खूब आकर्षित कर रही है। वहीं ज्वैलरी पैकिंग में गोल्डन प्लेटर्स पर बाक्स सेट किए जा रहे हैं। उनको नेट फैव्रिक से कवर किया जा रहा है, जिससे सभी व्यवस्थित रहते हैं।
आकर्षक उपहार व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। शादी कार्ड को खूबसूरत बनाने और रिश्तो में मिठास बढ़ाने के लिए लोग कुछ अलग करना चाहते हैं। धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ रही है। हर बजट की मांग अनुसार पैकिंग कराई जाती है।
सुरभि पाटनी, पाटनी क्राफ्ट, बेलनगंज
शादी, बर्थडे सहित अन्य आयोजनों के कार्ड को लोग खास बना रहे हैं। अपने प्रमुख मित्रों के लिए पैकिंग कराई जा रही है, जिसमें आकर्षक पैकिंग में ड्राइफ्रूट, चाकलेट, मिठाई सहित अन्य सामान रखवाए जा रहे हैं।
अशोक लालवानी, कविता ड्राइफ्रूट एंंड स्पाइस, दरेसी
ये है रेट लिस्ट
पेपर कार्ड, 15 से 300 रुपये तक
कार्ड पैकिंग, 200 से तीन हजार रुपये तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।