Weather Update: मैनपुरी समेत 29 जिलों में बारिश की चेतावनी, ब्रज में आफत बनी वर्षा; एटा में दो की मौत
Weather Update अलीगढ़ हाथरस समेत 29 अन्य जिलों में भी अधिक बारिश की चेतावनी दी है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। एटा में दो किसानों के साथ 23 बकरियों मर गईं। वहीं मथुरा में मंदिर और फिरोजाबाद में ट्रांसफारमर पर आकाशीय बिजली गिरी। आगरा में पशुओं की मौत के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला की हालत गंभीर है।

जागरण टीम, आगरा। कई दिनों की तेज धूप और उमस के बीच अचानक बदले मौसम से ब्रज में कई जगह आफत बरसी। एटा में दो किसानों के साथ 23 बकरियों मर गईं। वहीं मथुरा में मंदिर और फिरोजाबाद में ट्रांसफारमर पर आकाशीय बिजली गिरी। आगरा में पशुओं की मौत के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला की हालत गंभीर है।
तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया। दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। एटा के मलावन क्षेत्र के गांव थरौली में मकान ढहने से 55 वर्षीय किसान अभिलाख सिंह की मौत हो गई। वहीं नगला भूपाल में आकाशीय बिजली की चपेट में आए 50 वर्षीय किसान धनेश कुमार की जान चली गई।
एटा में मकान ढहा
सकीट कस्बे के मुहल्ला गंज निवासी शानू का मकान ढह गया। अलीगंज क्षेत्र के हत्सारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में चरने गई चार किसानों की 23 बकरियों की मौत हो गई, वहीं मिरहची के नगला बनुआ गांव में 55 वर्षीय मीरा देवी की हालत गंभीर है।
आगरा में महिला झुलसी
आगरा के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के देवीसिंह पुरा में घर पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आईं सुरेश की पत्नी मनीषा बुरी तरह झुलस गईं। पिनाहट के बसौनी के चुन्नीपुरा में आकाशीय बिजली से दो भैंसों की मौत हो गई। मथुरा के मंझाई गांव में स्थित देवी मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से गुंबद में दरार आ गई। इसके अलावा आधा दर्जन स्थानों पर बिजली गिरी है।
फिरोजाबाद में बिजली आपूर्ति ठप
फिरोजाबाद में वर्षा से मिर्च की फसल को नुकसान हुआ है। मायापुरी में शनिवार रात 250 केवीए का ट्रांसफारमर पर आकाशीय बिजली गिरने से आपूर्ति ठप हो गई।
कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश के आसार
लखनऊ। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अलीगढ़, हाथरस समेत 29 अन्य जिलों में भी अधिक बारिश की चेतावनी दी है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।
ये है पूर्वानुमान
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है। इस कारण दो सितंबर तक कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश होगी।
इन जिलों में अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में भी अधिक बारिश के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।